फ्री-फायर गेम देखकर कर दिया दोस्त का मर्डर...3 नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

बेगूसराय में फ्री-फायर गेम खेलने के दौरान दसवीं के छात्र राहुल की हत्या मामले में पुलिस ने 3 नाबालिग सहित 5 युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. मृतक को दोस्तों ने गेम से इंस्पायर होकर इस हत्या को अंजाम दिया था.

Advertisement
दसवीं के छात्र की हत्या मामले में 5 दोस्त गिरफ्तार, फ्री-फायर गेम से मोटिवेट होकर चलाई थी गोली (सांकेतिक तस्वीर) दसवीं के छात्र की हत्या मामले में 5 दोस्त गिरफ्तार, फ्री-फायर गेम से मोटिवेट होकर चलाई थी गोली (सांकेतिक तस्वीर)

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

बिहार के बेगूसराय में फ्री-फायर गेम खेलने के दौरान दसवीं के छात्र राहुल की हत्या मामले में पुलिस ने 3 नाबालिग सहित 5 युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस बरामद किया है.दरअसल फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो भीठ्ठा गांव में 1 फरवरी की दोपहर फ्री फायर गेम खेलने के दौरान बच्चों ने दसवीं के छात्र राहुल कुमार की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष और तेघरा डीएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की थी, अब पुलिस इस मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल राहुल के ही पांच दोस्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.तेघरा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद लगातार जांच चल रही थी. इसी के बाद एक बालिग एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने पूरी घटना का खुलासा कर दिया.

इसके बाद गिरफ्तार के निशानदेही पर तीन अन्य को पकड़ा गया और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है.डीएसपी ने बताया कि यह सभी 6 लोग मिलकर आपस में फ्री-फायर गेम खेल रहे थे.गेम खेलने के दौरान उसी से मोटिवेटेड होकर उन्होंने राहुल को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई.मृतक राहुल के पिता निरंजन यादव के आवेदन पर फुलवरिया थाना कांड-15/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था.

Advertisement

पुलिस टीम ने तकनीकी एवं मैन्युअल अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल बारो भिट्ठा निवासी उपेन्द्र दास के 18 साल के बेटे मंजेश कुमार एवं एक नाबालिग युवक को पकड़ा गया.पूछताछ में नाबालिग युवक ने बताया कि हत्या के बाद उसने हथियार अपने भाई मंजेश कुमार को दिए हैं.

बारो भिट्ठा निवासी उपेन्द्र राम के घर पर छापेमारी कर उसके 22 साल के बेटे मंजेश कुमार और दो नाबालिग युवकों के साथ पकड़ा गया.मंजेश कुमार के घर से 1 देशी पिस्टल एवं उसमें लोड 2 गोली बरामद की गई हैं.पूछताछ करने पर पकड़े गए सभी युवकों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है.इसके बाद मंजेश कुमार  को जेल भेजने तथा सभी नाबालिगों को CWC भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement