बिहार में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण, चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला आरक्षण को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि बिहार राज्य की मूल निवासी महिलाओं को अब राज्य की सभी सरकारी सेवाओं, संवर्गों और सभी स्तरों के पदों पर सीधी नियुक्ति में 35% आरक्षण दिया जाएगा. यह आरक्षण सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों पर लागू होगा.

Advertisement
महिला आरक्षण को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान महिला आरक्षण को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला आरक्षण को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि बिहार राज्य की मूल निवासी महिलाओं को अब राज्य की सभी सरकारी सेवाओं, संवर्गों और सभी स्तरों के पदों पर सीधी नियुक्ति में 35% आरक्षण दिया जाएगा. यह आरक्षण सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों पर लागू होगा.

Advertisement

बिहार युवा आयोग के गठन का ऐलान

इसके अलावा नीतीश कुमार ने बिहार युवा आयोग के गठन का भी ऐलान किया है. एक्स पर शेयर एक पोस्ट में नीतीश ने लिखा, 'मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है और आज कैबिनेट की ओर से बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है.'

उन्होंने लिखा, 'समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग कोऑर्डिनेट भी करेगा.'

Advertisement

नशे के खिलाफ कार्यक्रम तैयार करेगा आयोग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा, 'बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी. यह आयोग इस बात की निगरानी करेगा कि राज्य के स्थानीय युवाओं को राज्य के भीतर निजी क्षेत्र के रोजगारों में प्राथमिकता मिले, साथ ही राज्य के बाहर अध्ययन करने वाले और काम करने वाले युवाओं के हितों की भी रक्षा हो.'

उन्होंने कहा, 'सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा देने वाले शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्यक्रम तैयार कर और ऐसे मामलों में सरकार को अनुशंसा भेजना भी इसका महत्वपूर्ण कार्य होगा. राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि इस आयोग के माध्यम से युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement