बेटी को गले लगाकर मां ने भी छोड़ दी दुनिया...एक साथ दो अर्थियां देख हर आंख हुई नम

भागलपुर के जेएलएन अस्पताल में एक दर्दनाक घटना सामने आई जहां दहेज और घरेलू विवाद की शिकार बेटी की मौत की खबर सुनकर मां की भी जान चली गई. गोड्डा की रहने वाली बबली देवी ने बेटी सुनैना के शव को देखकर वहीं ब्रेन हेमरेज के कारण दम तोड़ दिया. एक साथ मां-बेटी की मौत ने पूरे परिवार और इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है.

Advertisement
परिजनों ने बताया क्यों हुई दोनों की मौत (Photo: Screengrab) परिजनों ने बताया क्यों हुई दोनों की मौत (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • भागलपुर,
  • 12 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

बिहार के भागलपुर में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना हुई. दरअसल जेएलएन अस्पताल में गोड्डा जिले की बबली देवी अपनी बेटी सुनैना को देखने के लिए जा रही थीं. रास्ते में उन्हें खबर मिली कि उनकी बेटी सुनैना की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. खबर सुनते ही बबली देवी बेहोश हो गईं. किसी तरह उनके भाई संजय उन्हें भागलपुर के जेएलएन अस्पताल मायागंज लेकर पहुंचे.

Advertisement

बेटी का शव देखकर मां की बिगड़ी हालत

अस्पताल में बेटी का शव देखकर बबली देवी दहाड़ मारकर रो पड़ीं. सदमे से उनका ब्रेन हेमरेज हो गया. डॉक्टरों ने तुरंत जांच की, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस तरह बेटी की मौत का सदमा मां के लिए भी जानलेवा साबित हुआ.

सुनैना की शादी मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गनौराबादरपुर गांव के विकास कुमार से हुई थी. मायकेवालों का आरोप है कि विकास बेरोजगार था और लगातार दहेज की मांग करता था. घरेलू विवाद बढ़ता गया जिसके बाद सुनैना ने खुदकुशी कर ली. उसके मायकेवालों ने पति और पूरे ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

मां-बेटी की मौत से पूरे गांव में मातम

अस्पताल में मां-बेटी के शव को एक साथ ट्रॉली पर रखा देख हर कोई भावुक हो उठा. परिजन और दोनों पक्षों के लोग गहरे सदमे में थे. पोस्टमार्टम को लेकर दोनों पक्षों में मतभेद भी हुआ, जिसे मधुसूदनपुर पुलिस ने शांत कराया.

Advertisement

सुनैना के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, बबली देवी का पार्थिव शरीर उनके भाई और अन्य रिश्तेदार गोड्डा ले गए. मां-बेटी की एक साथ मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया और जिसने भी सुना उसकी आंखों में आंसू आ गए.

ब्रेन हेमरेज से मां की हुई मौत

मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि सुनैना की मौत की सूचना पर उनकी मां बबली देवी भागलपुर आई थीं, लेकिन बेटी के शव को देखकर उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया और उनकी मौत हो गई. इस त्रासदी ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. गरीबी और घरेलू हिंसा की वजह से दो लोगों की जान चली गई.
 

---- समाप्त ----
इनपुट - राजीव सिद्धार्थ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement