भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पांच कांवड़ियों की मौत हो गई. सभी युवक शाहकुंड के पुरानी खरय गांव से सुल्तानगंज में स्नान करने जा रहे थे. इसके बाद वे बांका के ज्येष्ठगौर नाथ स्थान जाने वाले थे. इसी बीच शाहकुंड-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर महतो स्थान के पास उनकी डीजे वैन अनियंत्रित होकर बरसाती नदी में पलट गई.
हादसे में पांच युवक वैन के नीचे दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. कई अन्य युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को थाने ले आई. इस पर मृतकों के परिजन आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग करते हुए शाहकुंड मुख्य मार्ग पर शव को रखकर घंटों प्रदर्शन किया.
गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में में गिरी
सूचना मिलते ही एसडीएम विकास कुमार और विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को समझाया और स्थिति को नियंत्रित किया. एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि यह एक सड़क हादसा है. सभी युवक एक ही ग्रुप में यात्रा कर रहे थे. गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, जिससे जान गई. करंट से मौत की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
सड़क हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत
वहीं इस दर्दनाक घटना पर डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि परिजनों की मांग सुनी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है.
सुजीत कुमार शर्मा