भागलपुर: शराब पीकर गवाही देने कोर्ट पहुंचा युवक, कहा - थोड़ी सी पी ली है

बिहार के भागलपुर में एक युवक शराब के नशे में लड़खड़ाता हुआ गवाही देने पहुंच गया. इसके बाद जज ने उसकी जांच कराई और फिर जेल भेज दिया. मामला जिले के न्यायपालिका स्थित कोर्ट भवन का है, जहां उत्पाद कोर्ट - 2 में गवाह देने आये एक शख्स को न्यायाधीश ने जेल भेज दिया. विशेष न्यायाधीश ने शराब पीने के जुर्म में रंजीत सिंह पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

Advertisement
शराब पीकर कोर्ट पहुंचा युवक शराब पीकर कोर्ट पहुंचा युवक

aajtak.in

  • भागलपुर,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

भागलपुर में कोर्ट में गवाही देने पहुंचे एक युवक लड़खड़ाते कदमों से कटघरे में खड़ा हुआ. गवाह को झूमते देखकर जज को शक हुआ. इसके बाद विशेष लोक अभियोजक उत्पाद-2 भोला मंडल को जांच का निर्देश दिया गया और इसकी जानकारी उत्पाद विभाग को दी गई. जानकारी के बाद उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शराब पीने की पुष्टि की. इस दौरान गवाह ने भी अपना जुर्म कबूल किया. उसने शराब पीने की बात कही.

Advertisement

नवगछिया के एक मामले में (काण्ड 200/22) के तहत गवाही देने के लिए एक युवक को हाजिर किया गया था. युवक शराब के नशे में धुत था. उत्पाद कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के सामने गवाह को इजलास पर बुलाया गया. गवाह इजलास में खड़ा हुआ और उससे पूछताछ शुरू हुई. पूछताछ के दौरान नशे में झूमते गवाह को देखकर पहले शक हुआ और फिर उस शक की पुष्टि के लिए गवाह से झूमने का कारण पूछा गया. तब गवाह ने बताया कि थोड़ी सी पी ली है.

82% अल्कोहल पाया गया
इस संबंध में विशेष लोक अभियोजक उत्पाद कोर्ट-2 भोला मंडल ने बताया कि नवगछिया के एक मामले में गवाही के तौर पर रंजीत कुमार सिंह की पेशी थी. वहां वह युवक शराब के नशे में पाया गया. शराबी युवक को झूमते देख विशेष न्यायाधीश ने जांच करवाई तो उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. शराबी युवक का ब्रेथ एनालिसिस किया गया, जिसमें 82% अल्कोहल पाए जाने पर उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया.

Advertisement

जज ने भेजा जेल
पूछताछ के दौरान रंजीत ने खुद भी शराब पीने की बात बताई. फिर कोर्ट के आदेश पर रंजीत कुमार सिंह का ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई. जांच में शराब पीए होने की पुष्टि हुई.इसके बाद न्यायाधीश ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया.
 

---- समाप्त ----
रिपोर्ट - सुजीत सिंह चौहान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement