बिहार: बेतिया में बुजुर्ग पर टाइगर अटैक, परिजन को मिले सिर्फ फटे कपड़े और एक पैर 

बिहार के बेतिया जिले के सोनबरसा गांव में 60 वर्षीय उमछी देवी मवेशी चराते समय जंगल से निकले बाघ के हमले में मारी गईं. बाघ उन्हें खींचकर ले गया और घटनास्थल पर केवल फटे कपड़े और एक पैर मिला.

Advertisement
बाघ ने ली महिला की जान (Photo: representational image) बाघ ने ली महिला की जान (Photo: representational image)

अभिषेक पाण्डेय

  • बेतिया,
  • 12 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

बिहार में बेतिया के गौनाहा प्रखंड के मटियारिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा गांव में शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव निवासी खेलावन महतो की 60 वर्षीय पत्नी उमछी देवी मवेशी चरा रही थीं, तभी अचानक जंगल से निकले बाघ ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें अपना निवाला बना लिया.

लोगों ने शोर मचाया तो जुटी भीड़

परिजनों के मुताबिक, उमछी देवी शाम करीब साढ़े चार बजे सोनबरसा गांव से उत्तर बोटाहवा सेमर के पास द्वारदह नदी किनारे मवेशी चरा रही थीं. इसी दौरान बाघ ने हमला कर उन्हें चीड़-फाड़ दिया। आसपास मौजूद चरवाहों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बाघ जंगल की ओर भाग गया.

Advertisement

फटे कपड़े और एक पैर के अलावा नहीं मिला कुछ

घटना स्थल पर मृतका के फटे कपड़े और एक पैर के अलावा कुछ भी नहीं मिला. बताया जाता है कि जंगल की दूरी महज 500 मीटर है, जहां से बाघ बाहर आया था. घटना की सूचना मिलते ही गोबर्धना रेंज के रेंजर सत्यम कुमार ने बताया कि विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement