बेगूसराय पुलिस ने दो हत्याकांड और लूटपाट की वारदात का किया खुलासा, 6 अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय पुलिस ने दो हत्याकांड, एक ज्वेलर्स शॉप में लूट की कोशिश और गोलीबारी की घटना का खुलासा करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से तीन हथियार और बाइक बरामद हुई है. आरोपियों ने सभी वारदातों में अपनी संलिप्तता कबूल की है. गिरफ्तार सभी युवक 18 से 25 वर्ष के हैं और पहले से भी आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

बिहार के बेगूसराय जिले की पुलिस ने एक के बाद एक सनसनीखेज वारदातों का खुलासा करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने दो लोगों की हत्या, एक ज्वेलर्स शॉप में फायरिंग कर लूट की कोशिश और एक युवक को गोली मारकर घायल करने की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनके पास से तीन देसी पिस्तौल, कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है.

Advertisement

गुप्त सूचना पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि रतनपुर थाना क्षेत्र के पसपुरा गांव में कुछ युवक हथियारों के साथ बगीचे में जुटे हुए हैं. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर तीन और अपराधियों को भी पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में ट्रेन के आगे कूदी महिला, फिर ऐसे बची जान, इंजन के नीचे से खींचकर निकाला गया बाहर

दो हत्या और एक लूटकांड का खुलासा

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने 19 मार्च को मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव में दीपक कुमार उर्फ चिप्पू की हत्या की थी. इस हत्याकांड की वजह अवैध संबंध और अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग बताई जा रही है. इसके अलावा 9 मार्च को सिंघौल थाना क्षेत्र के आकाशपुर गांव में दूध कारोबारी रामनिवास सिंह उर्फ कारे की हत्या भी इन बदमाशों ने की थी. पूछताछ में आरोपियों ने दोनों हत्याओं में अपनी संलिप्तता कबूल की है.

Advertisement

आभूषण दुकान में लूट की कोशिश

वहीं, नगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में भी इन अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की कोशिश की थी. इस दौरान दुकान पर कई राउंड फायरिंग की गई थी, जिसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस घटना में भी गिरफ्तार बदमाशों की भूमिका पाई गई है. इसके अलावा मटिहानी थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारकर घायल करने की घटना में भी आरोपी मयंक कुमार की संलिप्तता सामने आई है.

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मयंक कुमार, किशन कुमार, राहुल कुमार, सुमन कुमार, रोहित कुमार और अमित कुमार के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी 18 से 25 वर्ष की उम्र के हैं और पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं. इन गिरफ्तारियों से जिले में हालिया अपराधों पर लगाम लगी है और आगे की कार्रवाई जारी है. इन अपराधियों के नेटवर्क को खंगालने के लिए पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement