Bihar: पत्नी को लेकर दो पतियों के बीच खूनी टकराव, एक को मारी गोली, हालत नाजुक

बेगूसराय के सांख गांव में पत्नी को लेकर दो पतियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पति को गोली मार दी गई. महिला के पहले पति ने जेल से छूटने के बाद पत्नी को वापस ले गया और फिर दूसरे पति पर हमला करवा दिया. घायल युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

Advertisement
गोली मारकर युवक को किया घायल गोली मारकर युवक को किया घायल

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय ,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सांख गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी को लेकर दो पतियों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि एक पति को गोली मार दी गई. घायल की पहचान सांख गांव निवासी राजेश यादव के रूप में हुई है, जो इस वक्त निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं.

राजेश यादव ने करीब तीन साल पहले अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद समस्तीपुर की रूबी देवी से शादी की थी. रूबी पहले से शादीशुदा थी और उसके पहले पति अमरजीत यादव जेल में बंद था. जेल में होने के कारण रूबी देवी अपने एक बच्चे के साथ राजेश यादव के साथ रहने लगी और बाद में दोनों ने शादी भी कर ली. शादी के बाद उन्हें एक बेटी भी हुई.

Advertisement

युवक को गोली मारी, हालत गंभीर

करीब दो-तीन महीने पहले अमरजीत यादव जेल से बाहर आया और रूबी पर फिर से दबाव बनाने लगा. एक माह पहले रूबी देवी राजेश यादव को छोड़कर फिर अमरजीत के पास चली गई. आरोप है कि रूबी देवी ने अपने पहले पति के साथ मिलकर राजेश यादव को जान से मरवाने की साजिश रची.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

शनिवार दोपहर जब राजेश यादव खेत में काम कर रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. परिवार वालों का आरोप है कि रूबी देवी ने ही इस हमले की साजिश रची. पुलिस मामले की जांच कर रही है, सदर डीएसपी सुबोध कुमार और थानाध्यक्ष अरविंद गौतम ने अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement