Bihar: सख्ती के बावजूद महिला कांस्टेबल ने वर्दी में बनाई Reel, DIG ने दिए कार्रवाई का आदेश

बेगूसराय में वर्दी में रील बनाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, पुलिस मुख्यालय ने इस पर सख्त निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके एक महिला सिपाही का फिल्मी गानों पर वर्दी में रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद महिला सिपाही ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया है.

Advertisement
महिला पुलिसकर्मी ने बनाई रील महिला पुलिसकर्मी ने बनाई रील

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

बिहार पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देशों के बावजूद वर्दी में रील बनाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बेगूसराय पुलिस लाइन में कार्यरत एक महिला सिपाही का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह वर्दी में फिल्मी गानों पर रील बनाती नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था.

Advertisement

19 अक्टूबर को बेगूसराय-खगड़िया रेंज के डीआईजी विकास कुमार ने नगर थाने का निरीक्षण किया था और सख्त निर्देश दिए थे कि वर्दी में रील बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस विभाग की सख्ती पर सवाल उठ रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं कि एक तरफ अपराधी बेलगाम हैं और पुलिसकर्मी मजे से रील बनाने में व्यस्थ हैं.  

महिला कांस्टेबल ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

वायरल वीडियो में महिला सिपाही नगर थाना पुलिस लाइन समेत कई अन्य जगहों पर फिल्मी गानों पर रील बनाती दिख रही है. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही ने कुछ महीनों में कई रील अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थीं, जिन्हें अब डिलीट कर दिया गया है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

डीआईजी ने दिए कार्रवाई के आदेश 

'मेरा दिल भी कितना पागल है, अब दिल पागल होने के बाद बड़ी उदास है जिंदगी कोई तो साथी चाहिए. जैसे गानों पर महिला कांस्टेबल ने रील बनाई थी. वायरल होने के बाद उन्हें डीलीट कर दिया गया. बता दें, 19 अक्टूबर को डीआईजी विकास कुमार ने नगर थाने के निरीक्षण के दौरान साफ तौर पर कहा था कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में रील बनाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा था कि वर्दी में अगर कोई रील बनाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement