बेगूसराय: BLO से घर बैठे फॉर्म भरवाने का ऑडियो वायरल, आदेश देने वाली महिला पदाधिकारी निलंबित

बेगूसराय के बीएलओ वजाहत अली द्वारा वायरल किए गए ऑडियो में एक महिला पर्यवेक्षीय पदाधिकारी घर बैठे फॉर्म भरने का निर्देश देती सुनी गईं. खबर प्रसारित होने के बाद प्रशासन ने महिला अधिकारी को निलंबित कर दिया. डीएम ने बताया कि गलत निर्देश देना अनुचित है, इस पर तत्काल कार्रवाई की गई है.

Advertisement
बीएलओ वजाहत अली फारूखी (Photo: Screengrab) बीएलओ वजाहत अली फारूखी (Photo: Screengrab)

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय ,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

बिहार के बेगूसराय जिले से बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की खबर सामने आई है. बरौनी प्रखंड के नूरपुर पूर्वी मतदान केंद्र पर कार्यरत बीएलओ वजाहत अली फारूखी का एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षीय पदाधिकारी उन्हें घर-घर जाकर नहीं बल्कि घर बैठे ही मतदाता फॉर्म भरने का निर्देश दे रही थी.

इस ऑडियो को बीएलओ वजाहत अली फारूखी ने आजतक से साझा किया था. चैनल ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ऑडियो में आदेश देने वाली महिला पदाधिकारी का वेतन रोकते हुए उन्हें निलंबित कर दिया.

Advertisement

इससे पहले 13 जुलाई को बीएलओ वजाहत अली फारूखी को कार्य में लापरवाही और गलत बयानबाजी के आरोप में जिलाधिकारी तुषार सिंगल के निर्देश पर निलंबित किया गया था. उनके खिलाफ बरौली प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवेदन पर रिफाइनरी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी.

निलंबन के बाद बीएलओ ने मीडिया से बातचीत में अपने ऊपर दबाव डालने का आरोप लगाया और ऑडियो साक्ष्य प्रस्तुत किया. प्रेस विज्ञप्ति में डीएम कार्यालय ने बताया कि बीएलओ द्वारा जमा किए गए फॉर्म की जांच जारी है और शेष मतदाताओं का फॉर्म भरवाया जा रहा है. वहीं ऑडियो में निर्देश देने वाली महिला पदाधिकारी को यह कहकर निलंबित किया गया कि वह न तो निर्वाचित पदाधिकारी हैं और न ही सहायक निर्वाचित पदाधिकारी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement