बिहार के इस गांव में नहीं है दहेज प्रथा, थाने में दर्ज नहीं एक भी केस, समुदाय बना मिसाल

बिहार के बगहा पुलिस जिले का गोबरहिया थाना दहेज प्रथा के खिलाफ एक अनोखी मिसाल है. थारू जनजाति बहुल इस क्षेत्र में दहेज लेना-देना सामाजिक रूप से पूरी तरह प्रतिबंधित है, जिसके कारण आज तक एक भी दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज नहीं हुआ. क्षेत्र में अपराध दर भी बेहद कम है. पुलिस भी इस परंपरा की सराहना करती है. यह मॉडल अन्य समुदायों के लिए प्रेरणा बन सकता है.

Advertisement
यहां का मॉडल अन्य समुदायों के लिए प्रेरणा बन सकता है. (Photo: ITG) यहां का मॉडल अन्य समुदायों के लिए प्रेरणा बन सकता है. (Photo: ITG)

अभिषेक पाण्डेय

  • बगहा,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

बिहार में जहां दहेज उत्पीड़न के मामलों में लगातार वृद्धि चिंता का विषय बनी हुई है, वहीं बगहा पुलिस जिले का गोबरहिया थाना पूरे राज्य के लिए एक अनोखी मिसाल पेश कर रहा है. यहां दहेज न देने की परंपरा है, न लेने की, और यही सामाजिक व्यवस्था इस इलाके को खास बनाती है.

दहेज प्रथा से पूरी तरह मुक्त इलाका
गोबरहिया थाना क्षेत्र, जहां थारू जनजाति की आबादी अधिक है, दहेज प्रथा से पूरी तरह मुक्त है. थारू समाज में विवाह को एक पवित्र सामाजिक बंधन माना जाता है जिसमें आर्थिक लेन-देन का कोई स्थान नहीं. यदि कोई दहेज लेने या देने की कोशिश भी करे, तो समाज उसे स्वीकार नहीं करता. इसी कारण यहां आज तक दहेज उत्पीड़न का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है.

Advertisement

सदियों पुरानी बताई जाती है परंपरा
थारू समुदाय का दहेज-विरोधी नियम कोई नई व्यवस्था नहीं, बल्कि सदियों से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है. यहां विवाह का उद्देश्य केवल परिवार और संबंधों का विस्तार माना जाता है, न कि आर्थिक लाभ.

गोबरहिया की निवासी जामवंती देवी कहती हैं, 'हमारे समाज में दहेज लेना-देना गलत माना जाता है. विवाह में कोई लेन-देन नहीं होता. यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है.' स्थानीय निवासी महेंद्र महतो बताते हैं कि गोबरहिया थाना क्षेत्र में आज तक दहेज उत्पीड़न का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ और लोग आपस में मिल-जुलकर रहते हैं.

नाममात्र के अपराध
जहां बिहार के अन्य जिलों में अपराध बढ़ रहा है, वहीं गोबरहिया थाना क्षेत्र शांति और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है. यहां हत्या, चोरी, छेड़छाड़ या डकैती जैसी घटनाएं लगभग नहीं होतीं. बगहा पुलिस जिला 1996 में बना था और उसी समय गोबरहिया थाना की स्थापना भी हुई थी. तब से यह इलाका अपराध और दहेज दोनों मामलों में राज्य के लिए आदर्श बना हुआ है.

Advertisement

पुलिस भी मान रही इस परंपरा की ताकत
बगहा के SP सुशांत कुमार सरोज बताते हैं, 'थारू समाज अपनी परंपराओं का कड़ाई से पालन करता है. दहेज की यहां कोई जगह नहीं है, इसी कारण दहेज उत्पीड़न के मामले नहीं आते और महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं.'

अन्य समुदायों के लिए भी प्रेरणा
गोबरहिया थाना क्षेत्र की यह परंपरा साबित करती है कि यदि समाज दहेज जैसी कुरीतियों के खिलाफ एकजुट हो जाए, तो ऐसे अपराध अपने आप समाप्त हो सकते हैं. थारू समाज का मॉडल राज्य ही नहीं, देश के लिए भी प्रेरणा बन सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement