बिहार: बगहा में सीओ पर हमला, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने पीटा

बगहा जिले में अंचलाधिकारी (सीओ) से मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सीओ जब गांव में अतिक्रमण हटवाने के लिए गए थे, तभी ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया. जिससे सीओ घायल हो गए.

Advertisement
बगहा में ग्रामीणों ने सीओ पर बोला हमला. (Photo: Screengrab) बगहा में ग्रामीणों ने सीओ पर बोला हमला. (Photo: Screengrab)

अभिषेक पाण्डेय

  • बगहा,
  • 10 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

बिहार के बगहा जिले में मंगलवार को नरवल बरवल गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब जमीन विवाद की जांच और अतिक्रमण हटाने पहुंचे अंचलाधिकारी (सीओ) रवि प्रकाश चौधरी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. अचानक हुई धक्का-मुक्की में सीओ घायल हो गए. घटना से प्रशासनिक महकमे में सनसनी फैल गई.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने किया हमला

Advertisement

जानकारी के अनुसार सीओ अपनी टीम के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे थे. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया. देखते ही देखते माहौल गरमा गया और भीड़ ने सीओ पर धक्का-मुक्की करते हुए हमला बोल दिया. हाथापाई में सीओ की आंख और हाथ में चोट लग गई.

यह भी पढ़ें: बगहा: पूर्व मुखिया ने पत्नी की हत्याकर खुद भी किया सुसाइड, आर्थिक तंगी और कैंसर बने वजह

सूचना मिलते ही पटखौली थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. साथ ही पुलिस ने घटना की जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस टीम का कहना है कि हमला अचानक भड़के आक्रोश का नतीजा था या इसके पीछे कोई साज़िश थी? इसका पता लगाया जा रहा है. 

Advertisement

सीओ को आंख और हाथ में आई है चोट

घायल सीओ को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज डॉक्टरों ने किया. डॉक्टर के मुताबिक आंख में ब्लीडिंग और हाथ में चोट पाई गई है. हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और अधिकारी पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. गांव में घटना को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है, जबकि पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement