बेतिया में 61 साल का बुजुर्ग को खींच ले गया बाघ, ऐसे हाल में मिली लाश, गांव में दहशत

बेतिया में वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व के पास 61 वर्षीय किशुन महतो पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. बाघ उसको घसीटकर जंगल ले गया. बाद में शव बरामद किया गया. घटना से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है. वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर मौजूद हैं और ग्रामीण चौकसी कर रहे हैं.

Advertisement
बुजुर्ग को खींच ले गया बाघ, ऐसे हाल में मिली लाश (Photo: Representational Image) बुजुर्ग को खींच ले गया बाघ, ऐसे हाल में मिली लाश (Photo: Representational Image)

अभिषेक पाण्डेय

  • बेतिया,
  • 02 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

बिहार में बेतिया के वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटे मंगुराहा वन परिक्षेत्र के कैरी खेखरिया टोला गांव के समीप बुधवार देर शाम एक बाघ के हमले में 61 वर्षीय किशुन महतो की मौत हो गई. घटना ने आसपास के गांवों में डर और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर चौकसी कर रहे हैं.

परिजनों के अनुसार, किशुन महतो बुधवार को अन्य चरवाहों के साथ पंडयी नदी किनारे अपनी भैंसें चराने गए थे. शाम लगभग पांच बजे जब वे पशुओं को लेकर घर लौट रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया. बाघ किशुन महतो को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया. इस हमले से अन्य चरवाहों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने तुरंत गांव में इसकी जानकारी दी.

Advertisement

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम और सहोदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश अभियान चलाया. करीब रात आठ बजे जंगल से किशुन महतो का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही कैरी, खेखरिया, महायोगीन, बलबल, सोफा और विशुनपुरवा गांवों में भय का माहौल फैल गया. लोग आशंका जता रहे हैं कि बाघ अपने शिकार की तलाश में फिर गांव की ओर लौट सकता है. इसी डर के चलते ग्रामीण रातभर चौकसी बनाए हुए हैं.

सहोदरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है और परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, वन संरक्षण सह निदेशक डॉ. नेशामनी ने कहा कि घटना की सूचना गांव के मुखिया द्वारा दी गई थी. विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में भय का माहौल बन गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement