Bihar: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, SHO समेत दो पुलिसकर्मी जख्मी

गोपालगंज में सड़क जाम और हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में जादोपुर के एसएचओ (SHO) विकास कुमार पांडेय समेत दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने बेतिया जिले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

विकाश कुमार दुबे

  • गोपालगंज,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

बिहार के गोपालगंज में सड़क दुर्घटना के बाद सड़क जाम और हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में जादोपुर के थानाध्यक्ष विकास कुमार पांडेय समेत दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने बेतिया जिले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जादोपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि मंगलपुर पुल के समीप सड़क हादसे के बाद कुछ लोग यातायात बाधित कर हंगामा कर रहे हैं. सूचना के बाद जादोपुर के थानाध्यक्ष पुलिसकर्मियों के साथ खुद ही रवाना हो गए. पुलिस ने जब ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, तो ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. 

ये भी पढ़ें- Gopalganj: सरसों के खेत में जलती मिली अज्ञात युवती की लाश, इलाके में फैली सनसनी

पुलिस ने बेतिया के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी बेतिया जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के रहने वाले मुबारक मियां, मनीर आलम और मनोहर आलम हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. गिरफ्तार आरोपियों के शराब तस्कर होने की आशंका जताई जा रही है. 

Advertisement

पूर्व में भी पुलिस टीम पर हो चुका है हमला

गोपालगंज में पुलिस टीम पर हमला होने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी 2 जनवरी को मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंची मीरगंज थाने की पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. घटना में अपर थानाध्यक्ष समेत दो पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जादोपुर थाना अन्तर्गत बॉर्डर इलाके में पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस पर हमला किया गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी बेतिया जिले के रहने वाले हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement