बिहार के आरा में डबल मर्डर से सनसनी, सड़क किनारे मिली पिता-पुत्र की लाश

आरा में शुक्रवार की सुबह पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव के पास हुई है. पिता-पुत्र दोनों मिठाई की दुकान चलाते थे और बीती शाम सगाई समारोह की खरीदारी के लिए घर से निकले थे. सुबह दोनों के शव बरामद होने से इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस जांच में जुट गई है.

Advertisement
आरा में पिता-बेटे की गोली मारकर हत्या  (Photo: Screengrab) आरा में पिता-बेटे की गोली मारकर हत्या (Photo: Screengrab)

सोनू कुमार सिंह

  • आरा,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

बिहार के आरा में शुक्रवार की सुबह उस वक्त दहशत फैल गई जब बेलघाट गांव के समीप सड़क किनारे पिता-पुत्र के शव बरामद किए गए. मृतकों की पहचान प्रमोद महतो और उनके बेटे प्रियांशु महतो के रूप में हुई है. दोनों उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो वर्तमान में पियनिया गांव में घर बनाकर रह रहे थे.

Advertisement

आरा में डबल मर्डर से सनसनी

जानकारी के मुताबिक, मृतक प्रमोद महतो मिठाई की दुकान चलाते थे. गुरुवार शाम वह अपने बेटे प्रियांशु के साथ सगाई समारोह के लिए बाजार करने निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने बेलघाट गांव के पास दोनों के शव सड़क किनारे पड़े देखे, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच में दोनों की गोली मारकर हत्या की पुष्टि हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस भी बरामद किए हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतक प्रमोद महतो स्थानीय स्तर पर एक लोकप्रिय व्यक्ति माने जाते थे और उनका बेटा प्रियांशु दुकान में पिता का हाथ बंटाता था. हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. 

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि प्रमोद महतो की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, आरा एसपी ने बताया कि विशेष टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement