'जालिम हैं तेजस्वी, अपने बड़े भाई तेज प्रताप का सिर कलम किया...', अनुष्का यादव के बड़े भाई का संगीन आरोप

तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की लव स्टोरी इस वक्त सुर्खियों में है. इसी बीच अनुष्का के बड़े भाई आकाश यादव ने लालू परिवार और तेजस्वी पर संगीन आरोप लगाया है.

Advertisement
अनुष्का यादव के बड़े भाई का तेजस्वी पर संगीन आरोप अनुष्का यादव के बड़े भाई का तेजस्वी पर संगीन आरोप

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की लव स्टोरी इस वक्त सुर्खियों में है. लालू प्रसाद यादव ने जब से तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित किया है, तब से इसको लेकर सियासत भी गरमा गई है. वहीं, इसी बीच अनुष्का यादव के भाई  आकाश यादव ने दोनों की लव स्टोरी पर आजतक से बात की. उन्होंने कहा कि मेरी बहन मेंटल ट्रॉमा से गुजर रही है. यह सब कुछ तेजस्वी यादव की वजह से हुआ है.

Advertisement

तेजस्वी यादव जालिम व्यक्ति हैं. उन्होंने अपने बड़े भाई का सिर कलम किया है. तेज प्रताप यादव को हमेशा हास्य पर रखा गया. ऐश्वर्या और अनुष्का दोनों मेरी बहन हैं. लालू परिवार सब कुछ जानता है लेकिन यह लोग चुप हैं. ऐश्वर्या के साथ जो अन्याय हुआ है, मैं उसके भी साथ खड़ा हूं.

आकाश यादव

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप और अनुष्का की लव स्टोरी में 6 किरदार... उलझ गई लालू फैमिली की मिस्ट्री!

दोनों अपनी लाइफ का फैसला खुद ले सकते हैं: आकाश यादव

दो लड़कियों की जिंदगी खराब करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया है. मैं तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए कभी अपील नहीं कर सकता. तेजस्वी यादव की कृपा से ना मुझे विधायक बनना है और ना ही राजद में शामिल होना है. आकाश यादव ने कहा कि हम लोग किसी बड़े घराने से नहीं है. 

Advertisement

हमारे परिवार में कोई मंत्री या मुख्यमंत्री नहीं रहा है. लालू परिवार की तरफ से मेरी मां, बहन और परिवार पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह पूरी तरह से गलत है. तेज प्रताप यादव और अनुष्का का यह निजी मामला है. दोनों अडल्ट हैं, वे अपनी लाइफ का फैसला खुद ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: 'लालू यादव ध्यान रखें... हीरा ठाकुर पैदा हो सकता है', 'सूर्यवंशम' स्टाइल में अनुष्का के भाई ने साधा निशाना

लालू परिवार को तेज प्रताप से करना चाहिए बात

एक पुराने मामले को बताते हुए आकाश यादव ने कहा कि चार से पांच महीने पहले इसी मार्केट से लालू प्रसाद के आदमियों ने हमारे पिता को उठाया था. अपराधियों ने मेरे पिता का मोबाइल छीन लिया था और कहा था कि तुम्हारे बेटे ने बहुत पैसा कमाया है, ले आओ 3 करोड़. इस पूरे मामले को लेकर हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मेरे पास FIR की कॉपी आज भी मौजूद है. 

आकाश यादव ने कहा कि लालू यादव के परिवार को तेज प्रताप के दिल की बात सुननी चाहिए. परिवार की तरफ से सबसे ज्यादा शोषण तेज प्रताप का किया गया है. तेज प्रताप के पक्ष में अगर किसी ने आवाज उठाई है तो वो मैं हूं. मेरा परिवार आज दुनिया के सामने जिस तरह कटघरे में खड़ा हुआ है, भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ऐसी विपत्ति कभी मेरे दुश्मनों पर भी न आए.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement