Bihar: महागठबंधन में शामिल होना चाहती है ओवैसी की पार्टी, लालू प्रसाद को लिखा पत्र

ओवैसी की पार्टी AIMIM ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है. पार्टी ने कहा कि सेकुलर वोटों का बिखराव रोकने के लिए AIMIM को गठबंधन में शामिल करना जरूरी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने यह भी कहा कि 2020 और 2024 में भी प्रयास असफल रहे थे.

Advertisement
AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई

रोहित कुमार सिंह

  • पटना ,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है. इसके लिए पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक पत्र लिखा है.

पत्र में AIMIM ने साफ कहा है कि अगर सेकुलर वोटों का बिखराव रोका जाना है, तो पार्टी को महागठबंधन में शामिल करना जरूरी है. अख्तरुल ईमान ने लिखा कि इस बिखराव का सीधा फायदा सांप्रदायिक ताकतों को मिलता है, जिसे 2025 के चुनाव में रोकना जरूरी है.

Advertisement

AIMIM ने दिखाई महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा

उन्होंने यह भी बताया कि 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी AIMIM ने महागठबंधन का हिस्सा बनने की कोशिश की थी, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला. अब फिर से पार्टी ने गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है. इस मुद्दे पर AIMIM के कई नेता पिछले कुछ दिनों से लगातार बयान दे रहे हैं.

राजद की तरफ से नहीं आई कोई औपचारिक प्रतिक्रिया

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो तेजस्वी ने कहा था कि AIMIM की ओर से कोई सीधा प्रस्ताव उन्हें नहीं मिला. अब देखना यह होगा कि क्या लालू यादव इस पत्र पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement