बिहार के गोपालगंज में एसिड अटैक (Acid Attack) में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जाता है कि सोमवार की रात हथुआ थाना के मच्छागर जगदीश गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से एक दूसरे पर एसिड से हमला कर दिया गया. इस एसिड एटैक में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, दूसरे पक्ष के दो लोग बुरी तरह से झुलस गए. मृतक की पहचान कप्तान साह के रूप में की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव में बारात आई हुई थी. इसी दौरान गांव के ही एक शख्स के दरवाजे पर बारात गाड़ी लगाने को लेकर विवाद हो गया. देखते-देखते दोनों तरफ से लोग जमा हो गए और मारपीट शुरू हो गई.उसके बाद दोनों ही तरफ से एसिड अटैक (Acid Attack) हो गया. इसमें झुलसने से एक पक्ष के कप्तान साह की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
बारात की गाड़ी ठहराने को लेकर हुआ विवाद
वहीं गांव वालों का कहना है कि बारात की गाड़ी लगाने को लेकर तो तात्कालिक विवाद हुआ था. दरअसल, जिन दो परिवारों में लड़ाई हुई, उनके बीच काफी समय के जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. सोमवार की रात दरवाजे पर बारात की गाड़ी लगाने को लेकर शादी वाले घर के पक्ष से दूसरा परिवार भी लड़ाई करने पहुंच गया. वहीं एसिड अटैक में घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.
पुलिस हालात पर रखे हुए है नजर
इधर, हथुआ एसडीपीओ आनंद गुप्ता ने बताया कि मच्छागढ़ जगदीश गांव में बारात ठहराव को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इस दौरान एसिड से अटैक भी किया गया. इस घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई. वहीं दो लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए बाहर भेजा गया है. इस ममले मे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं. गांव का माहौल शांत है.
सुनील कुमार तिवारी