चश्मा तोड़ा, वर्दी फाड़ी, सड़क पर घसीट कर सब इंस्पेक्टर की पिटाई, पटना में युवक ने मचाया बवाल

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में डायल 112 की पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. मानसिक रूप से अस्वस्थ एक युवक ने एसआई को सड़क पर घसीटकर पीट दिया जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गया. इस दौरान चश्मा टूट गया और वर्दी भी फट गई. इसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि ये बवाल एक घरेलू विवाद से शुरू हुआ था.

Advertisement
पटना में युवक ने पुुलिस सब इंस्पेक्टर को पीटा पटना में युवक ने पुुलिस सब इंस्पेक्टर को पीटा

राजेश कुमार झा

  • पटना,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में एग्जीबिशन रोड  में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है.  डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों पर एक युवक ने हमला कर दिया. इस हमले में एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गए. आरोपी युवक की पहचान 25 साल के शिवतेन रज़ा के रूप में हुई है.

घटना तब हुई जब आरोपी युवक अपने पिता के साथ घरेलू विवाद कर रहा था. पिता ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी. जैसे ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, युवक अचानक उग्र हो गया और टीम में शामिल एसआई संजय कुमार मंडल पर हमला कर दिया. 

Advertisement

युवक ने उन्हें सड़क पर घसीटते हुए पीटा, जिससे एसआई को चोटें आईं, उनका चश्मा टूट गया और वर्दी भी फट गई. घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. 

जब पुलिस आरोपी को खोज रही थी, तभी वह भीड़ में दिखाई दिया. पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया और बीच सड़क पर जमकर पीटने के बाद उसे गश्ती गाड़ी (जिप्सी) में डालकर गांधी मैदान थाना ले जाया गया.

युवक के पिता ने बताया कि शिवतेन मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा था. पिछले पांच दिनों से वह ठीक से सोया नहीं था और शुक्रवार को वह बिहारशरीफ मजार जाने वाला था. लेकिन समय पर ड्राइवर नहीं पहुंचा, जिससे वह उग्र हो गया और घर में तोड़फोड़ करने लगा. 

Advertisement

इसी कारण उन्होंने पुलिस को कॉल किया, ताकि उसे शांत कराया जा सके लेकिन युवक ने पुलिस को देखते ही और ज्यादा आक्रामकता दिखाते हुए हमला कर दिया. फिलहाल आरोपी युवक को हिरासत में लेकर गांधी मैदान थाने में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement