Bihar: दोस्तों ने की दोस्त की हत्या, फिरौती मांगने के विरोध में उतारा मौत के घाट, 4 अरेस्ट

पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त को उसकी प्रेमिका से मिलने के बहाने बुलाया फिर अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को एक गड्ढे में दफना कर मौके से फरार हो गए. लेकिन घटना के महज दो दिन के अंदर ही मृतक की लाश को बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
हत्या के आरोप मे चार आरोपी गिरफ्तार हत्या के आरोप मे चार आरोपी गिरफ्तार

राकेश कुमार सिंह

  • जमुई,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

बिहार के जमुई से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां फिरौती के रुपयों के लिए दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

मुख्य आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त को उसकी प्रेमिका से मिलने के बहाने बुलाया फिर अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को एक गड्ढे में दफना कर मौके से फरार हो गए. लेकिन घटना के महज दो दिन के अंदर ही मृतक की लाश को बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में हुई, यहां रहने वाले 18 साल के सत्यदेव आर्य की हत्या कर दी गई थी. 

फिरौती के रुपयों के लिए दोस्त की हत्या

दरअसल तीन जून की देर शाम से सत्यदेव के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसे फोन कर उसके दोस्त ने मिलने के लिए बुलाया था. बस इसी सुराग के जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई.

Advertisement

हत्या के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार

इस मामले पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया था. तकनीकी अनुसंधान और सीडीआर के आधार पर नवडीहा से महेश साव के पुत्र प्रियांशु कुमार को पकड़ा. इसके बाद  बल्लूपुर से गौतम यादव, नवडीहा गांव से प्रवेश कुमार तथा शिवनंदन कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. चारों ने हत्या की बात को कबूल किया और इनकी की निशानदेही पर शव को बरामद किया. आरोपी फिरौती के रुपये मांगने के लिए सत्यदेव की हत्या की थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement