Bihar: अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, पिस्तौल, चाकू और फोन बरामद

पटना सिटी में पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि दो फरार होने में कामयाब रहे. सब इंस्पेक्टर गुंजन कुमार बताया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी की पांच की संख्या में अपराधी एक जगह इकट्ठा हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement
हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

राजेश कुमार झा

  • पटना ,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

बिहार के पटना सिटी में पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आलमगंज थाना इलाके में 5 अपराधी एक जगह जुटे हैं और किसी वारदात की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो भागने में सफल रहे. 

Advertisement

वारदात की योजना बनाते तीन बदमाश अरेस्ट

पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा एक गोली दो चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किए. सब इंस्पेक्टर गुंजन कुमार बताया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी की पांच की संख्या में अपराधी एक जगह जुटे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं.

दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस 

तुरंत ही छापेमारी कर 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे, उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस कहना है कि इन आरोपियों के पास देसी पिस्तौल के साथ कारतूस मिल और दो बटन वाले चाकू. ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे इसने पूछताछ की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement