बिहार के पटना सिटी में पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आलमगंज थाना इलाके में 5 अपराधी एक जगह जुटे हैं और किसी वारदात की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो भागने में सफल रहे.
वारदात की योजना बनाते तीन बदमाश अरेस्ट
पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा एक गोली दो चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किए. सब इंस्पेक्टर गुंजन कुमार बताया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी की पांच की संख्या में अपराधी एक जगह जुटे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं.
दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
तुरंत ही छापेमारी कर 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे, उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस कहना है कि इन आरोपियों के पास देसी पिस्तौल के साथ कारतूस मिल और दो बटन वाले चाकू. ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे इसने पूछताछ की जा रही है.
राजेश कुमार झा