Hero का झटका! Splendor से लेकर Destini तक, बाइक्स-स्कूटर खरीदना होगा महंगा

Hero MotoCorp ने हाल ही में भारत में अपडेटेड Xtreme 160R को लॉन्च किया है. इस बाइक को 1.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस बाइक में कुछ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट्स किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाते हैं.

Advertisement
Hero MotoCorp Hero MotoCorp

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स और स्कूटर खरीदना अब महंगा पड़ेगा. कंपनी ने घोषणा की है कि आगामी 3 जुलाई 2023 से वो अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर रेंज की कीमतों को अपडेट करने जा रही है. जानकारी के अनुसार, कंपनी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो की कीमतों में तकरीबन 1.5 प्रतिशत तक का इजाफा करेगी. ये प्राइस अपडेट अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगा. 

Advertisement

हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार, दोपहिया वाहनों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी कंपनी द्वारा समय-समय पर की जाने वाली मूल्य समीक्षा का एक हिस्सा है. एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा, "मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में वृद्धि मूल्य समीक्षा का हिस्सा है जो कंपनी समय-समय पर मूल्य स्थिति, इनपुट लागत और जैसे विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए करती है, और यह एक व्यावसायिक अनिवार्यता है."

इस बयान में आगे कहा गया है कि, "हीरो मोटोकॉर्प ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए इनोवेटिव फाइनेंसिंग प्रोग्राम जारी रखेगा, ताकि लोगों को दोपहिया वाहन खरीदने में सहुलियत हो. देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की शुरुआत और अर्थ व्यवस्था में सुधार के साथ ही आगामी त्योहारी सीजन में उद्योग की मात्रा बढ़ने की उम्मीद है.

Advertisement

लॉन्च की सबसे फास्ट बाइक: 

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारत में अपडेटेड Xtreme 160R को लॉन्च किया है. इस बाइक को 1.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस बाइक में कुछ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट्स किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाते हैं.

कंपनी ने इस बाइक में 163cc की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है जो 16.6 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ब्रांड का दावा है कि, ये सेग्मेंट की सबसे फास्ट बाइक है, जो कि महज 4.41 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement