Kia ने बीते कल इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एसयूवी Seltos के नए फेसिलिफ्ट मॉडल को पेश किया, इस दौरान कंपनी के नेशनल सेल्स एंड मार्केटिंग हेड हरदीप सिंह बरार ने हमसे बातचीत की और मास मार्केट के लिए आने वाली किफायती इलेक्ट्रिक कार सहित CNG कार के अटकलों से भी पर्दा उठाया. देखिए क्या है किआ का प्लान.