38 हजार करोड़ की डील... TATA Motors खरीदने जा रही बड़ी इटैलियन कंपनी Iveco, जानें क्या होगा फायदा

Tata-Iveco Deal: बताया जा रहा है कि, ये अधिग्रहण टाटा ग्रुप का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा और टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे बड़ी डील है. इससे पहले साल 2007 में टाटा ने 9.23 बिलियन यूरो में स्टील निर्माता कंपनी कोरस का अधिग्रहण किया था.

Advertisement
Iveco इटली की मशहूर कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी है. Photo: Iveco.com Iveco इटली की मशहूर कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी है. Photo: Iveco.com

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

Tata and Iveco Group Deal: टाटा मोटर्स एक बड़ी डील करने जा रहा है. टाटा मोटर्स इटैलियन कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर इवेको ग्रुप (Iveco Group) को 3.8 बिलियन यूरो (तकरीबन 38,098 करोड़ रुपये) में खरीदने के लिए तैयार है. बताया जा रहा है कि, ये अधिग्रहण टाटा ग्रुप का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा और टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे बड़ी डील है. इससे पहले साल 2007 में टाटा ने 9.23 बिलियन यूरो में स्टील निर्माता कंपनी कोरस का अधिग्रहण किया था.

Advertisement

एग्नेली फैमिली (ब्रांड के मुख्य शेयरधारक) के साथ इस सौदे में टाटा मोटर्स प्रति शेयर 14.1 यूरो (लाभांश सहित) की पेशकश करेगा, जिसे इवेको के डिफेंस बिजनेस में निवेश के लिए उम्मीद किए जा रहे 5.5-6 यूरो प्रति शेयर (लाभांश को छोड़कर) एडजस्ट किया जाएगा. यह एडजेस्टमेंट शेयर मूल्य से 34-41 प्रतिशत अधिक है.

बता दें कि, लगभग दो दशक पहले, यानी 2004 में, टाटा मोटर्स ने देवू कमर्शियल व्हीकल कंपनी का अधिग्रहण किया था. इसे ग्लोबल ट्रक और बस मैन्युफैक्चरर बनने की दिशा में एक बड़ा कदम माना गया था. अब कंपनी इटैलियन कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी इवेको ग्रुप को खरीदने जा रही है, जो टाटा मोटर्स को कमर्शियल व्हीकल निर्माता के तौर पर और भी मजबूती देगा. 

कैसे होगी डील, क्या मिली है मंजूरी?

टाटा ग्रुप के साथ यह सौदा इवेको ग्रुप के डिफेंस बिजनसे को छोड़कर, उसके सभी सामान्य शेयरों के लिए एक वालंटियर टेंडर के माध्यम से किया जाएगा. यह प्रस्ताव टाटा मोटर्स के पूर्ण स्वामित्व वाली एक डच-बेस्ड यूनिट के माध्यम से किया जाएगा. इस सौदे को इवेको बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. इवेको के बहुसंख्यक शेयरधारक, एक्सोर एन.वी., जिसके पास 27.1 प्रतिशत इक्विटी और 43.1 प्रतिशत वोटिंग अधिकार हैं, ने अपने शेयर टेंडर करने के लिए सहमति दे दी है.

Advertisement

डील के बाद क्या होगा?

टाटा ग्रुप और इवेको ग्रुप के बीच होने वाले इस सौदे के पूरा होने के बाद, इवेको इटैलियन स्टॉक एक्सचेंज यूरोनेक्स्ट लिस्ट से अलग हो जाएगी और टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी. बताया जा रहा है कि, इवेको इस डील के बाद भी इवेको ग्रुप के पास ट्यूरिन में अपना मुख्यालय बनाए रखने का अधिकार होगा, साथ ही पूरे यूरोप में अपने ब्रांड और मैन्युफैक्चरिंग को जारी रखेगी.

Iveco 160 से अधिक देशों में अपने कमर्शियल वाहनों की बिक्री करता है. Photo: Iveco.com

Tata को होगा बड़ा फायदा

इवेको ग्रुप इटली की प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी है जो बस, ट्रक सहित कई बड़े व्यवसायिक वाहनों का निर्माण करती है. अब इस डील के बाद टाटा मोटर्स यूरोपीय बाजार में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सकेगी. ग्लोबल मार्केट में पोजिशनिंग के लिहाज से टाटा के लिए ये सौदा काफी फायदेमंद साबित होगा. 

कैसी है Iveco कंपनी?

बता दें कि, इवेको मूल रूप से इंडस्ट्रियल व्हीकल्स कॉर्पोरेशन का संक्षिप्त नाम है. ये इतालवी कंपनी मल्टीनेशनल ट्रांसपोर्ट व्हीकल्स का निर्माण करती है, जिसका हेडक्वॉटर ट्यूरिन, इटली में है. लाइट, मीडिय और हैवी कमर्शियल व्हीकल्स बनाने वाली इस कंपनी के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक पावरफुल इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं. इवेको नाम पहली बार 1975 में इतालवी, फ्रांसीसी और जर्मन ब्रांडों के विलय के बाद सामने आया था. 

Advertisement

यूरोप, चीन, रूस, ऑस्ट्रेलिया और लैटिन अमेरिका में इस कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है और इवेको 160 से अधिक देशों में वाहनों की बिक्री करती है. इन देशों में कंपनी के लगभग 5,000 से ज्यादा सेल्स आउटलेटस और कस्टमर सर्विस सेंटर्स हैं. कंपनी का ग्लोबल प्रोडक्शन लगभग 1,50,000 कमर्शियल वाहनों का है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement