देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन सेग्मेंट में सबसे आगे है. कंपनी जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने की तैयारी है. ऐसे में कंपनी ने अब अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के ख़ास डेडिकेटेड शोरूम (Tata.ev) को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने पहला शोरूम देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 14 सोहना रोड पर शुरू किया है. यहां पर ग्राहक कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज Nexon EV और Tiago EV की खरीदारी कर सकेंगे, निकट भविष्य में कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडलों जैसे Punch EV, Harrier EV और Curvv EV को भी पेश करने की तैयारी में है.
टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि कंपनी का इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पहला डेडिकेटड शोरूम अगले साल 7 जनवरी को आम ग्राहकों के लिए खुलेगा. इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों में दो से तीन आउटलेट खुलेंगे. टाटा मोटर्स पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड विवेक श्रीवत्स ने बताया कि, "इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों का रूझान तेजी से बढ़ा है, आने वाल समय में हम अपने EV पोर्टफोलियो को और भी बढ़ाने जा रहे हैं. इसलिए हमने ख़ास तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डेडिकेटेड शोरूम शुरू किया है."
विवेक ने बताया कि, "इस शोरूम में ग्राहकों को अपने पसंद की इलेक्ट्रिक वाहन चुनने में ख़ासी मदद मिलेगी. वो अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस शोरूम में विजिट कर अपना चुनाव कर सकते हैं. आने वाले समय में हम देश के कुछ और चुनिंदा शहरों, जहां पर इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड ज्यादा है वहां पर भी Tata.ev का डेडिकेटेड शोरूम लॉन्च करने वाले हैं."
Tata ने बेची 1.15 लाख इलेक्ट्रिक कारें:
टाटा मोटर्स ने जून 2019 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Tigor EV को लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में अब तक Nexon EV और Tiago EV भी शामिल हो चुकी हैं. विवेक श्रीवत्स ने आज तक को बताया कि, "अब तक देश भर में टाटा मोटर्स ने तकरीबन 1.15 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर ली है, और कंपनी की हिस्सेदारी EV सेग्मेंट में तकरीबन 71 प्रतिशत बाजार पर है. आने वाले समय में ये और भी बढ़ेगा."
Tiago और Nexon के खरीदार:
विवेक ने बातचीत के दौरान बताया कि, जब से नए नेक्सॉन और टिएगो ईवी के फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया गया है, तब से इनकी डिमांड में भी तेजी देखने को मिली है. हालांकि बिक्री के मामले में टाटा टिएगो ईवी, नेक्सॉन से आगे निकल चुकी है. कुल इलेक्ट्रिक वाहन सेल्स में तकरीबन 40 प्रतिशत नेक्सॉन, 40 प्रतिशत टिएगो और 20 प्रतिशत तक फ्लीट (टिगोर ईवी) की हिस्सेदारी है. हालांकि उन्होनें सेल्स आंकड़ों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
अश्विन सत्यदेव