किसमें मिलेंगे धांसू फीचर्स... Curvv EV का कौन सा वेरिएंट होगा बज़ट में फिट! जानें पूरी डिटेल

Tata Curvv EV को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक और 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसकी आधिकारिक बुकिंग 12 अगस्त से शुरू हो रही है. तो आइये जानें कि आपके जरूरत के फीचर्स किस वेरिएंट में मिलेंगे और क्या वो वेरिएंट आपके बजट में आता है. देखें पूरी डिटेल-

Advertisement
Tata Curvv EV Electric SUV Variants Explained Tata Curvv EV Electric SUV Variants Explained

अश्विन सत्यदेव

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

Tata Curvv EV Variants explained: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बीते कल यानी 7 अगस्त को अपनी नई कूपे-बॉडी स्टाइल बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Curvv EV को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया. दो अलग-अलग बैटरी, 5 वेरिएंट्स में आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

Advertisement

Curvv EV भारत में टाटा की पांचवीं इलेक्ट्रिक कार है और यह पांच ट्रिम लेवल में उपलब्ध है: जिसमें क्रिएटिव, एक्म्प्लीश्ड, एक्म्प्लीश्ड+ एस, एम्पावर्ड+ और एम्पावर्ड+ ए शामिल हैं. कर्व ईवी दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध है. 45kWh यूनिट क्रिएटिव, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड+ एस वेरिएंट के साथ आता है और इसकी MIDC-प्रमाणित रेंज 502 किमी है. वहीं बड़ा 55kWh यूनिट, जो एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड+ एस, एम्पॉवर्ड+ और एम्पॉवर्ड+ ए वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, इसकी MIDC रेंज 585 किमी है. इसके अलावा, बड़ी बैटरी वाले वेरिएंट में 167hp का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जबकि 45kWh वाले में 150hp का मोटर दिया गया है.

कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कई अत्याधुनिक फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस है. तो आइये जानें कि आपके जरूरत के फीचर्स किस वेरिएंट में मिलेंगे और क्या वो वेरिएंट आपके बजट में आता है. देखें पूरी डिटेल- 

Advertisement

Tata Curvv EV Creative: 
कीमत: 17.49 लाख रुपये, बैटरी: 45kWh

  • डेटाइम रनिंग लैंप के साथ LED हेडलैंप
  • फ्लश डोर हैंडल
  • 7 इंच का टचस्क्रीन
  • 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले
  • 6 स्पीकर
  • 17 इंच के स्टील व्हील
  • 6 एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP)
  • पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • वाहन से वाहन चार्जिंग (V2V)
  • वाहन से लोड चार्जिंग (V2L)
  • सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक
  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • रियर कैमरा
  • पैडल शिफ्टर्स (रीजन)
  • ड्राइविंग मोड
  • पिछली सीट के लिए AC वेंट
  • iRA कनेक्टेड-टेक
  • टाटा कर्व EV एक्म्पलिश्ड
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर
  • इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेलगेट
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

Tata Curvv EV Accomplished- क्रिएटिव वेरिएंट के अलावा अतिरिक्त फीचर्स
कीमत: 18.49 लाख से 19.25 लाख, बैटरी: 45kWh और 55kWh

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन
  • नेविगेशन के साथ 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले
  • 8 स्पीकर
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • कनेक्टेड टेल-लैंप
  • फ्रंट फॉग लैंप
  • फ्रंट आर्मरेस्ट
  • एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट
  • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग मिरर
  • फ्रंट और रियर 45W चार्जर
  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री
  • लेदरेट स्टीयरिंग व्हील
  • 17-इंच एलॉय व्हील

Tata Curvv EV Accomplished+ S: एक्म्पलिश्ड के अतिरक्त अन्य फीचर्स
कीमत: 19.29 लाख से 19.99 लाख, बैटरी: 45kWh और 55kWh

  • पैनोरमिक सनरूफ
  • JBL साउंड मोड
  • 360-डिग्री कैमरा
  • ऑटो हेडलैंप
  • ऑटो डिफॉगर
  • ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • Arcade.ev ऐप सूट
  • वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर
  • रेन-सेंसिंग वाइपर

Tata Curvv EV Empowered+: एक्म्पलिश्ड प्लस एस के अतिरिक्त फीचर्स
कीमत: 21.25 लाख, बैटरी: 55kWh

Advertisement
  • 12.3 इंच का हरमन टचस्क्रीन
  • 9 स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम
  • चार्जिंग इंडिकेटर के साथ स्मार्ट डिजिटल लाइट
  • 18 इंच के अलॉय व्हील
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
  • एयर प्यूरीफायर
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट
  • फ्रंक (फ्रंट बोनट में स्टोरेज स्पेस)
  • रिक्लाइनेबल रियर सीट
  • 6-वे एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट
  • रियर आर्मरेस्ट
  • साउंड वहीकल अलर्ट सिस्टम (पैदल यात्रियों की सेफ़्टी के लिए)

Tata Curvv EV Empowered+ A: एम्पावर्ड प्लस के अतिरिक्त फीचर्स
कीमत: 21.99 लाख, बैटरी: 55kWh

 

  • हाई बीम असिस्ट
  • ट्रैफिक साइन रिकग्निशन
  • पावर्ड टेल गेट
  • एसओएस कॉल
  • एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
  • लेन डिपार्चर वार्निंग
  • लेन कीप असिस्ट
  • ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
  • लेन चेंज अलर्ट
  • रियर कोलिजन वार्निंग
  • रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट
  • एडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट
  • विंग मिरर पर डोर ओपन अलर्ट
  • फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग
  • ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग

नोट: यहां पर सभी वेरिएंट्स की जो कीमत दी गई है वो एक्स-शोरूम है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि यदि आप सनरूफ चाहते हैं तो आपको एक्म्पलिश्ड प्लस एस वेरिएंट का चुनाव करना होगा जिसकी शुरुआती कीमत 19.29 लाख रुपये है. वहीं बेस वेरिएंट में आपको जरूरत के बेसिक फीचर्स मिल जाते हैं लेकिन प्रीमियम फीचर्स के लिए आपको हायर वेरिएंट की तरफ बढ़ना होगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement