River Mobility: स्कूटरों का SUV बनाता है ये स्टार्टअप! अब Yamaha से मिली 335 करोड़ रुपये की फंडिंग

River Mobility ने अपने पहले प्रोडक्ट के तौर पर (Indie e-scooter) इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगस्त 2023 के अंत में कर्नाटक के होसकोटे स्थित प्लांट से रोल-आउट किया था. जिसकी बिक्री अक्टूबर से शुरू की गई.

Advertisement
River Mobility River Mobility

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड ने ज्यादातर वाहन निर्माताओं का ध्यान आकर्षित किया है. अब तक केवल पारंपरिक ICE टू-व्हीलर्स के सहारे फर्राटा भरने वाली यामहा मोटर कंपनी ने अब बेंगलुरु बेस्ड मल्टी-यूटिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप River Mobility में 40 मिलियन डॉलर (तकरीबन 335 करोड़ रुपये) की फंडिंग की है. रिवर मोबिलिटी ने यामाहा मोटर कंपनी के नेतृत्व में ओवरसब्सक्राइब सीरीज बी फंडिंग में ये निवेश हासिल किया है.

Advertisement

इस राउंड में पहले के जो निवेशक थें जिसमें अल फूटैम ग्रुप, लोअरकार्बन कैपिटल, टोयोटा वेंचर्स और मानिव मोबिलिटी भी शामिल है, उनकी फंडिंग को जोड़कर निवेश का ये आंकड़ा 68 मिलियन डॉलर (तकरीबन 565 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया है. जो कि मार्च 2021 से शुरु हुआ था. इस ताज़ा फंडिंग के साथ, रिवर मोबिलिटी की योजना देश भर में डिस्ट्रीब्यूशन, सर्विस नेटवर्क को बढ़ाने और प्रोडक्ट्स की नई सीरीज लॉन्च करने के साथ ही रिसर्च और डेवलपमेंट में निवेश करने की है.

यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड के न्यू बिजनेस डेवलपमेंट सेंटर के चीफ जनरल मैनेजर, हाजीम जिम आओटा ने कहा कि, "हम उस प्रगति से प्रभावित हैं जो रिवर ने इतने कम समय में हासिल की है, विशेष रूप से इस स्टार्टअप ने डिजाइन और प्रौद्योगिकी पर ख़ासा फोकस किया है." वहीं रिवर के को-फाउंडर और सीईओ अरविंद मणि ने कहा, यह निवेश 2030 तक बिलियन डॉलर ग्लोबल यूटिलिटी-लाइफस्टाइल ब्रांड बनने की हमारी योजना के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है."

Advertisement

River का इलेक्ट्रिक स्कूटर

बता दें कि, रिवर मोबिलिटी ने अपने पहले प्रोडक्ट के तौर पर (Indie e-scooter) इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगस्त 2023 के अंत में कर्नाटक के होसकोटे स्थित प्लांट से रोल-आउट किया था. जिसकी बिक्री अक्टूबर से शुरू की गई. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से बेंगलुरु स्थित अपने प्लांट में डिजाइन और डेवलप किया है. इसके अलावा कंपनी ने जनवरी 2024 में अपना पहला स्टोर बेंगलुरु में ही शुरु किया था. 

कंपनी ने अपने पहले वाहन को स्कूटरों की SUV के नाम से प्रचारित किया था, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये मल्टी-यूटिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर हर तरह के रोड कंडिशन में आसानी से दौड़ सकता है. River Indie की शुरुआती कीमत 1,38,000 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है. इसमें 4 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो कि स्कूटर को 120 किमी की रेंज देता है. इसकी टॉप-स्पीड 90 किमी/घंटा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement