Ola Scooter की पहले दिन ही रोकनी पड़ी सेल, कंपनी ने Tweet कर दी ये जानकारी

Ola Electric ने बुधवार से अपने फेमस दो ओला स्कूटर Ola S1 और  Ola S1 Pro की सेल शुरू की थी. लेकिन शाम तक कंपनी को ट्वीट करके इसे रोकने की जानकारी देनी पड़ी. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
पहले दिन ही राेकनी पड़ी Ola Scooter की सेल पहले दिन ही राेकनी पड़ी Ola Scooter की सेल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST
  • 499 में बुकिंग कराने वालों के लिए खुली परचेज विंडो
  • Ola Scooter की डिलिवरी 1000 शहरों में होगी
  • 1 लाख रुपये से शुरू होती है Ola Scooter की प्राइस

Ola ने अपने इलेक्ट्रिक Ola Scooter की सेल आज से शुरू की. कंपनी ने World EV Day से ठीक एक दिन इसके लिए ऑनलाइन खरीद विंडो खोली थी. लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर जल्द ही दिक्कत देखी जाने लगी और शाम को कंपनी को अपनी सेल रोकनी पड़ी.

लोगों ने की शिकायत

Ola ने उन लोगों के लिए आज से Ola Scooter की परचेज विंडो खोली थी जिन्होंने 499 रुपये देकर कंपनी के इन स्कूटर को बुक कराया था. लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर दिक्कतें आने लगीं और कुछ यूजर्स ने तकनीकी परेशानियों को लेकर इसकी शिकायत की. इसके बाद Ola Electric को ट्वीट करके इस सेल को रोकने की जानकारी देनी पड़ी

Advertisement

Ola Electric का ट्वीट

Ola Electric ने ट्वीट किया कि आप में कुछ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हमें इसके लिए खेद है. हम इस पर काम कर रहे हैं और बहुत जल्द Ola Scooter को दोबारा खरीदा जा सकेगा. 


ये है Ola Scooter की प्राइस 

Ola Scooter के दो मॉडल की बिक्री शुरू हुई है. इसमें Ola S1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है. इसे खरीदने की पूरी प्रोसेस डिजिटल है. ग्राहक को इसके लिए किसी स्टोर में जाने की जरूरत नहीं. Ola Scooter की कंपनी देश के 1,000 शहरों में डायरेक्ट डिलिवरी करेगी. ये स्कूटर 10 रंगों में अवेलबल है. जिन लोगों ने 499 रुपये देकर इसकी बुकिंग पहले कराई है, खरीदारी के समय उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement