Kia Seltos फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च को लेकर हुआ खुलासा! जबरदस्त अंदाज में आ रही है SUV

Kia Seltos के नए फेसलिफ्ट मॉडल में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर पूरी तरह से बदल जाएगा. इसके अलावा इसके इंजन लाइन-अप को भी नए BS6 मानकों के अनुसार अपडेट करते हुए कुछ नए पावरट्रेन को भी जोड़ा जा सकता है.

Advertisement
Kia Seltos Facelift Kia Seltos Facelift

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने अपनी मशहूर एसयूवी Seltos के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री की थी. साल 2019 में इस एसयूवी को बड़े ही धूम-धाम से पेश किया गया, और तब से ये एसयूवी सेग्मेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब कंपनी इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हालांकि Kia Seltos फेसिलफ्ट के लॉन्च की अटकले लंबे समय से चल रही थी, लेकिन अब ख़बर आई है कि कंपनी इसे साल की दूसरी तिमाही में पेश करेगी, संभव है कि इसे फेस्टिव सीजन में बाजार में उतारा जाए. 

Advertisement

नई Kia Seltos को कई बड़े बदलाव के साथ बाजार में उतारा जाएगा. इसमें एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे. ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी पहले ही पेश कर दी गई है.  नए लुक और डिज़ाइन के साथ एडवांस फीचर्स इस एसयूवी को मौजूदा मॉडल से अलग बनाते हैं. इसमें कंपनी सिग्नेचर स्टाइल टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल दे रही है, इसके अलावा नए डिज़ाइन का LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं.

मिल सकता है ADAS फीचर:

मौजूदा मॉडल की तरह, नए सेल्टोस के केबिन में 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम बरकरार रहेगा और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल होगा जैसा कि Kia Carens में देखा गया है. इसके अलावा इस SUV में 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर के साथ पेश किए जाने की भी उम्मीद है. इस एसयूवी में कुछ ख़ास सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं, जिसमें फॉरवर्ड कॉलाइजन वॉर्निंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ब्लाइंट स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग इत्यादि शामिल हैं. 

Advertisement
Kia Seltos

इंजन- पावर और परफॉर्मेंस: 

मौजूदा मॉडल 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है. हालांकि, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू किया जा सकता है, और संभव है कि इसके जगह पर 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाए, जो कि 160 hp की पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा मौजूदा इंजन को कंपनी नए बीएस6 2 नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट करेगी. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, एक सीवीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे. 

किआ सेल्टॉस कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है और इसके मौजूदा मॉडल की बिक्री का प्रदर्शन भी बेहतर है. शायद यही कारण है कि किआ इसके नए फेसलिफ्ट को बाजार में उतारने में देरी कर रही है. नए अपडेट के बाद इस एसयूवी के फेसिलफ्ट मॉडल की कीमत बढ़ सकती है. मौजूदा मॉडल की कीमत 10.69 लाख रुपये से लेकर 19.15 लाख रुपये के बीच है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement