Kia Carens Clavis: बोल्ड लुक... कमाल के फीचर्स! किआ ने लॉन्च की 7-सीटर फैमिली कार, कीमत है इतनी

Kia Carens Clavis: किआ इंडिया का दावा है कि इस नए कारेंस क्लैविस में माजूदा एमपीवी के मुकाबले ज्यादा बेहतर और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा ये कार पेट्रोल-डीजल इंजन के कई अलग-अलग ट्रिम ऑप्शन में उपलब्ध है.

Advertisement
Kia Carens Clavis Price Announced. Kia Carens Clavis Price Announced.

अश्विन सत्यदेव

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

Kia Carens Clavis Price & Features: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने बीते 8 मई को भारतीय बाजार में अपनी मशहूर मल्टी पर्पज व्हीकल किआ कारेंस के नए प्रीमियम वर्जन को पेश किया है. कंपनी ने इस नई कार ग्लोबल डेब्यू किया है और इसे 'Kia Carens Clavis' नाम दिया है. आज किआ ने आधिकारिक तौर पर इस एमपीवी की कीमतों को ऐलान किया है. आकर्षक लुक, एडवांस फीचर्स और कमाल के सेफ्टी तकनीक से लैस इस कार की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 21.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Advertisement

Kia Carens Clavis की बुकिंग:

किआ कारेंस क्लैविस की बुकिंग बीते 9 मई 2025 से शुरू की जा चुकी है. इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकेगा.  किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ग्वांगू ली ने कहा कि, "क्लैविस, नाम लैटिन फ्रेज क्लैविस ऑरिया (Clavis Aurea) से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है "गोल्डन की", यानी कि सोने की चाबी." 

Carens Clavis के वेरिएंट:

किआ कारेंस क्लैविस को कंपनी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ कुल 7 वैरिएंट में पेश कर रही है. जिसमें एचटीई, एचटीई(ओ), एचटीके, एचटीके+, एचटीके+(ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस शामिल है. मूल रूप से कारेंस पर ही बेस्ड इस कार को ज्यादा प्रीमियम अपील देने के लिए इसके केबिन इत्यादि में ज्यादा बदलाव किया गया है.

कैसी है नई Carens Clavis?

जहां तक लुक और डिज़ाइन की बात है तो किआ कारेंस क्लैविस काफी हद तक मौजूदा कारेंस जैसी ही है. हालांकि कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर इसे फ्रेश लुक दिया है. इस कार को अपमार्केट MPV के रूप में पेश करने के लिए इसमें 'डिजिटल टाइगर फेस' का नया वर्जन दिया गया है. जो कंपनी के फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार मॉडल EV9 की तरह दिखता है. साथ ही पतले LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) जो LED हेडलाइट्स के लिए ट्राएंगुलर शेप बनाते हैं. 

Advertisement

Kia Crens Clavis Price List: देखें सभी वेरिएंट की कीमत

Carens Clavis का लुक और डिज़ाइन:

आगे और पीछे के बम्पर का डिज़ाइन अधिक शार्प नज़र आता है. फ्रंट में आइस-क्यूब स्टाइल एलईडी लाइट्स दिए गए हैं जो इसके फ्रंट लुक को बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा सिल्वर बैश प्लेट कार के लुक में कुछ कंट्रास्ट जोड़ते हैं. कैरेंस से सिल्हूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं पिछले हिस्से में भी पहले जैसी कनेक्टेड एलईडी लाइट बार दी गई है.

Carens Clavis को कंपनी कई अलग-अलग इंजन ऑप्शन के अलावा ऑटोमेटिक और कंपनी की मशहूर iMT ट्रांसमिशन के साथ पेश कर रही है. हालांकि कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते के लिए इसमें नए-डिज़ाइन वाले डुअल-टोन 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं.

Carens Clavis के कलर ऑप्शन: 

किआ कैरेंस क्लैविस को कंपनी कुल 8 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश कर रही है. जिसमें आइवरी सिल्वर ग्लॉस, प्यूटर ऑलिव, इंपीरियल ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और क्लियर व्हाइट कलर शामिल है. इसमें आइवरी सिल्वर ग्लॉस कलर ज्यादा प्रीमियम फील देने के लिए पेश किया गया है.

Carens Clavis का इंटीरियर:

कैरेंस क्लैविस का ज्यादातर लेआउट मौजूदा स्टैंडर्ड कारेंस जैसा ही है. इस कार को भी कंपनी 6-सीट और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश कर रही है. लेकिन इसके केबिन को ज्यादा प्रीमियम बनाने की कोशिश की गई है. इसके सीट अपहोल्स्ट्री और डोर ट्रिम में कुछ अपडेट्स देखने को मिलते हैं. केबिन में लाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है जो इंटीरियर को रूमी और एयरी बनाता है.

Advertisement

कारेंस क्लैविस को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एमपीवी डिज़ाइन में एक एसयूवी जैसा परफॉर्म करती है. इसमें एक बड़ी फैमिली के सफर करने के लिए पर्याप्त स्पेस दिया गया है. इसकी पिछली यानी थर्ड रो की सीट पर बैठने वाले को पर्याप्त लेगरूम मिलेगा. इसके अलावा सेकंड रो यानी दूसरी पंक्ति की सीट को आसानी से टंबल-डाउन फोल्ड किया जा सकता है. इसके लिए आपको बस एक बटन दबाने की जरूरत है.

Kia Carens Clavis के फीचर्स:

कैरेंस की तुलना में सबसे बड़ा बदलाव सामने है, क्योंकि क्लैविस में सेल्टोस पर देखा गया 22.62-इंच का डुअल-स्क्रीन सेट-अप मिलता है, जो 10.25-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है. कैरेंस क्लैविस में नए डिज़ाइन के AC वेंट और ऑटो AC के लिए कंट्रोल भी दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें फ़्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. ऐसा ही स्टीयरिंग व्हील आपको Syros में भी देखने को मिलता है.

रेंज-टॉपिंग कैरेंस क्लैविस वेरिएंट में 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऊपर बताई गई 10.25-इंच स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, कुछ रिमोट फंक्शन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एक पैनोरमिक सनरूफ दिया जा रहा है. 

सेफ्टी है दमदार:

किआ पहले से ही अपनी कारों में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग दे रही है. इस कार में ज्यादा बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके टॉप-स्पेक ट्रिम में 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट भी दिया गया है जो अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कोलिशन असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और बहुत कुछ जैसे फंक्शन के साथ आता है. 

Advertisement

Kia Carens Clavis के इंजन ऑप्शन:

मौजूदा कारेंस के विपरीत, जिस पर यह बेस्ड है, क्लैविस को एक अतिरिक्त इंजन और गियरबॉक्स विकल्प मिलता है. ये कार 115hp वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और 6-स्पीड मैनुअल, 160hp वाले 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक और 116hp वाले 1.5-लीटर डीजल के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. कैरेंस क्लैविस को 160hp वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी पेश किया गया है. यानी ग्राहकों के पास इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन चुनने में कई विकल्प मिलेंगे.

कितना माइलेज देती है कार: 

ये कार 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन में आ रही है. जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है. इसका 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट 15.95 किमी/ लीटर और 7-स्पीड डीसीटी वेरिएंट 16.66 किमी/ लीटर तक का माइलेज देगा. वहीं डीजल इंजन की बात करें तो 1.5-लीटर डीज़ल 19.54 किमी/ लीटर और इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट 17.50 किमी/ लीटर तक माइलेज देगा. 
 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement