Kia Carens Clavis EV: 490KM रेंज... 39 मिनट में चार्ज! किआ ने लॉन्च की 7-सीटर फैमिली इलेक्ट्रिक कार, कीमत है इतनी

Kia Carens Clavis EV: किआ इंडिया ने आज अपनी पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार के तौर पर किआ कारेंस क्लैविस इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया है. इसमें 90 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए जा रहे हैं. किआ इस कार की आधिकारिक बुकिंग आगामी 22 जुलाई को शुरू करेगी.

Advertisement
Kia Carens Clavis EV कंपनी की भारतीय बाजार में पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार है. Kia Carens Clavis EV कंपनी की भारतीय बाजार में पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार है.

अश्विन सत्यदेव

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

Kia Carens Clavis EV Launched: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार 'Carens Clavis EV' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. इस पावरफुल और फीचर पैक्ड फैमिली इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट स्टैंडर्ड रेंज और एक्सटेंडेड रेंज वेरिएंट के साथ पेश किया है. 

Carens Clavis EV की शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये तय की गई है जो टॉप वेरिएंट के लिए 24.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी इस कार की आधिकारिक बुकिंग आगामी 22 जुलाई को शुरू करेगी. उसके बाद इसकी डिलीवरी को भी शुरू किए जाने की उम्मीद है. बुकिंग शुरू होने के बाद इच्छुक ग्राहक इस कार को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सेकेंगे. तो आइये देखें कैसी है नई किआ कारेंस क्लैविस इलेक्ट्रिक- 

Advertisement
Kia Carens Clavis EV को केवल 7-सीटर वेरिएंट में पेश किया गया है. Photo: Kia India

लुक और डिज़ाइन: 

बता दें कि, हाल ही में कंपनी ने Carens Clavis के रेगुलर पेट्रोल-डीजल वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इसके इलेक्ट्रिक वर्जन लुक और डिज़ाइन के मामले में ये काफी हद तक ICE वर्जन जैसी ही है. इसमें भी आइस-क्यूब पैटर्न वाले हेडलाइट और स्लिम एलईडी लाइट बार दिया जाएगा. हालांकि किआ इंडिया इन दोनों कारों में अंतर करने के लिए इनमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर किया. जो इसके एक्सटीरियर में थोड़ा बहुत देखने को मिलता है.

इसमें थोड़ा बदला हुआ बंपर दिया गया है, और चार्जिंग पोर्ट MPV के आगे वाले हिस्से पर मिलता है. साथ ही, LED DRLs को पतले लाइटिंग बैंड से जोड़ा गया है. बता दें कि, रेगुलर क्लैविस में, यह एक कंट्रास्टिंग ट्रिम जैसा दिखता है. इसमें नए ICE-क्यूब्ड LED फॉग लैंप और निचले बंपर पर एक नया सिल्वर ट्रिम भी मिलता है. साइड प्रोफ़ाइल में अपडेट एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड अलॉय व्हील्स का एक नया सेट दिया गया. पीछे की तरफ, EV बैज को छोड़कर, यह काफी हद तक रेगुलर कैरेंस जैसा ही दिखता है.

Advertisement
Kia Carens Clavis EV का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक ICE वर्जन जैसा ही है.

पावर, परफॉर्मेंस और ड्राइविंग रेंज

कैरेंस क्लैविस ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से काफी मिलती-जुलती है. क्रेटा इलेक्ट्रिक की ही तरह किआ के इस इलेक्ट्रिक कार में भी दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया जा रहा है. जिसमें एक 42kWh यूनिट जिसकी रेंज 404 किमी बताई गई है और दूसरी 51.4kWh यूनिट जिसकी रेंज 490 किमी बताई गई है. कंपनी का कहना है कि 100kW डीसी फास्ट चार्जर के माध्यम से इस कार की बैटरी केवल 39 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है.

कैरेंस क्लैविस ईवी में 171 हॉर्सपावर और 255Nm का फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. किआ का दावा है कि यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 8.4 सेकंड में पकड़ लेती है. इसमें 4-लेवल रीजनरेटिव ब्रेकिंग और स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव सिलेक्टर भी दिया गया है. जिसकी मदद से यूजर इसे अलग-अलग रोड कंडिशन के अनुसार ड्राइविंग मोड सलेक्ट कर सकते हैं.

Kia Carens Clavis EV के इंटीरियर में मामूली बदलाव किए गए हैं.

कैसा है केबिन?

कैरेंस क्लैविस इलेक्ट्र्रिक के केबिन में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले वाले डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया जा रहा है. इसके अलावा वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम, 4-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं. यह कार केवल 7-सीटर ऑप्शन में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Advertisement

मिलेंगे ये धांसू सेफ़्टी फीचर्स

सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑल-फोर-डिस्क ब्रेक बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है. इसके हायर ट्रिम्स में लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंटस सिस्टम (ADAS) और 360-डिग्री कैमरा भी उपलब्ध है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement