Hero का बंपर धमाका! महज 32 दिन में बेच डाली 14 लाख गाड़ियां, इस मॉडल की भारी डिमांड

Hero MotoCorp ने इससे पहले साल 2019 के त्योहारी सीजन के मौके पर सबसे ज्यादा 12.7 लाख यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी. इस बार कंपनी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
Hero MotoCorp Hero MotoCorp

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

नवरात्र से शुरू होने वाले फेस्टीव सीजन से लेकर दिवाली और फिर भाई दूज तक भारतीय बाजार को जबरदस्त कारोबार का अंदाजा रहता है. ये मौका नए वाहन खरीदारों के लिए भी काफी मुफीद माना जाता है. वहीं वाहन निर्माता कंपनियां भी इस मौके पर भरपूर लाभ उठाने की पूरी कोशिश करती है. देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के लिए इस बार का फेस्टिव सीजन बेहद ही शानदार रहा. 

Advertisement

कंपनी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, महज 32 दिनों के फेस्टीव सीजन के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में 14 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिल और स्कूटरों की बिक्री की है. ये अब तक की हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से बेचे जाने वाले सबसे बड़ा सेल्स का आंकड़ा है. आज तक कंपनी ने किसी भी त्योहारी सीजन में इतने वाहनों की बिक्री दर्ज नहीं की थी. 

32 दिनों का ये त्योहारी मौसम नवरात्र से लेकर भाई दूज तक चलता है. शहर से लेकर गांव तक हीरो मोटोकॉर्प ने ताबड़तोड़ गाड़ियों की बिक्री की है. पिछले साल के फेस्टीव सीजन की तुलना में कंपनी ने 19% की ग्रोथ दर्ज की है. जबरदस्त डिमांड के चलते हीरोमोटोकॉर्प ने इस बार अपने ही सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो कि साल 2019 में 12.7 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री का था. 

Advertisement

कंपनी ने इससे पहले कहा था कि, उसे उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था सकारात्मक बने रहने के कारण घरेलू बाजार में उसके दोपहिया वाहनों की मांग में और बढ़ोतरी होगी. हीरो, जिसने हाल ही में यूरोपीय बाजार में प्रवेश की घोषणा की है, अपने सेल्स इंफ्रा को और बेहतर करने पर फोकस कर रहा है. कंपनी अगले 6 महीनों में कम से कम 100 प्रीमियम रिटेल स्टोर खोलने का लक्ष्य लेकर चल रही है. 

इस मॉडल की भारी डिमांड: 

हीरो मोटोकॉर्प के व्हीकल पोर्टफोलियो में कम्यूटर से लेकर स्पोर्ट तक और इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल हैं. लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड 100 सीसी सेग्मेंट की बाइक्स का देखने को मिलता है. हर महीने कंपनी अपनी मशहूर बाइक Hero Splendor के तकरीबन 2 लाख यूनिट्स की बिक्री करती है, जो कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल है. हालांकि कंपनी ने मॉडल्स के सेल्स ब्रेकअप साझा नहीं किए हैं, लेकिन उम्मीद है कि, इस फेस्टीव सीजन में भी हीरो स्प्लेंडर सबसे आगे रही होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement