कार के AC से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान उपाय, मिलेगी फटाफट कूलिंग

Car AC Tips: गर्मियों की शुरूआत हो गई है. जाहिर है कि अब घर से बाहर जाते समय आप कार का एसी फुल मोड में ऑन कर लेते होंगे. लेकिन कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि कार का एसी पहले जैसी कूलिंग नहीं देता है. अगर आप भी ऐसे लोगों में शुमार हैं तो इन टिप्स को फॉलो कीजिए.

Advertisement
कार के AC से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान उपाय, मिलेगी फटाफट कूलिंग कार के AC से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान उपाय, मिलेगी फटाफट कूलिंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

जतिन दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रहते हैं. दिल्ली की इस चिलचिलाती गर्मी में उन्हें ऑफिस जाने के लिए हर रोज गुरुग्राम तक का सफर अपनी कार से तय करना पड़ता है. लेकिन जतिन को इस बात से उतनी समस्या नहीं, जितनी अपनी कार के एसी से है.
उन्हें लगता है कि अब उनकी कार का एसी पहले जैसी कूलिंग नहीं देता. जतिन चाहते हैं कि हम उनकी समस्या का समाधान बताए ताकि उनका एसी पहले जैसा काम करने लगे. क्या आपको भी लगता है कि आपकी कार का एसी अब अच्छी कूलिंग नहीं देता? तो आज हम आपको ऐसे 7 टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें अगर आपने फॉलो कर लिया तो आपको चिलचिलाती गर्मी में भी शानदार कूलिंग मिलेगी.

Advertisement

1. कार के कंडेन्सर से करें शुरूआत

कंडेन्सर वो सबसे प्रमुख कारण है जो किसी कार की कूलिंग को प्रभावित करता है, क्योंकि ये कार के रेफ्रिजरेंट को ठंडा रखा रखता है. कंडेन्शर ही गर्म हवा को ठंडी हवा में कन्वर्ट करके उसे वेंट्स से बाहर फेंकता है. ऐसे में कई बार कंडेन्शर के ब्लॉकेज या उसपर धूल जम जाने की वजह से कार को बेहतर कूलिंग नहीं मिल पाती. इसलिए अगर आपकी कार का एसी कूलिंग नहीं दे रहा तो किसी सर्विस सेंटर पर जाकर कंडेन्शर जरूर चेक करवाएं.

2. कंप्रेसर में भी हो सकती है खराबी

गाड़ी के एसी सिस्टम में कंप्रेसर एक अहम रोल निभाता है. अगर कभी इसमें खराबी आ जाए तो ये कार के केबिन में गर्म हवा भेजने लगता है. ऐसा अक्सर तब होता है जब आप लंबे समय के बाद कार का एसी इस्तेमाल कर रहे हों. इसलिए कंप्रेसर को लेकर सावधानी बरतें.

Advertisement

3. एसी के फ्यूज को चेक किया क्या?

क्या आपने कार के एसी फ्यूज को चेक किया है? कहीं ऐसा तो नहीं कि असल समस्या फ्यूज में ही हो. अगर एसी का फ्यूज खराब है तो ये न सिर्फ कंप्रेसर को रोकता है बल्कि केबिन में गर्म हवा भी भर देगा. इतना ही नहीं, ये कार में इंस्टॉल सर्किट को भी डैमेज कर सकता है. इसलिए बिना देर किए किसी मैकेनिक कार के एसी फ्यूज को चेक करवाए और अगर वो खराब हो गया है तो उसे तुरंत बदल दें.

4. एसी वेंट्स सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं?

खराब वेंट्स भी कार के कूलिंग को प्रभावित करता है. इसे चेक करने का सबसे आसान तरीका है कि आप एसी वेंट्स पर अपनी हथेली रखें. अगर एयर फ्लो ठीक लग रहा है तो इसका मतलब है कि सबकुछ सही है. अगर नहीं, तो किसी मैकेनिक से संपर्क करें.

5. केबिन फिल्टर में गंदगी भी हो सकती है वजह

कई बार केबिन फिल्टर में जमा गंदगी भी कार की कूलिंग को कम कर देती है. इसे किसी सर्विस सेंटर पर चेक करा लें. अगर गंदगी भर गई है तो इसे बदलने का टाइम आ गया है.

6. इंजन ओवरहीट है खराब कूलिंग का एक कारण

Advertisement

कई बार कार की कूलिंग कम मिलने के बावजूद हम इस बात पर ध्यान नहीं देते कि कहीं इंजन ओवरहीट तो नहीं कर रहा. गर्मियों के दिनों में ये एक आम समस्या है. इंजन ओवरहीट के कारण ये कंडेन्सर पर असर डालता है जिससे केबिन में गर्म हवा फ्लो होने लगती है. इस स्थिति में किसी मैकेनिक की सलाह है. ध्यान दें, इंजन के मामले में कभी भी खुद एक्सपर्ट न बनें.

7. एसी रेफ्रिजरेंट की लीकेज से हो सकती है परेशानी

अगर कार में सबकुछ दुरुस्त करने के बाद भी मनचाही कूलिंग नहीं मिल रही है तो एक बार चेक कर लीजिए कि कहीं कार का रेफ्रिजरेंट लीक तो नहीं कर रहा. वैसे तो ये बहुत आम समस्या है लेकिन लोग इस ओर ध्यान ही नहीं देते. इसलिए बेहतर है कि किसी अच्छे मैकेनिक से इसकी जांच जरूर करवा लें.

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप पाएंगे कि आपकी कार अब बिल्कुल वेसी ही कूलिंग दे रही है, जैसी नई खरीदने के समय मिलती थी. ध्यान रखें कि कार में किसी भी तरह की समस्या आने पर किसी अधिकृत सर्विस सेंटर या प्रोफेशनल मैकेनिक से ही अपनी कार को रिपेयर करवाएं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement