फ्रेंच कार कंपनी बुगाटी दुनिया भर में अपने पावरफुल और फास्ट कारों के लिए जानी जाती है. अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नई कार Bugatti Tourbillon को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस ये कार कई मायनों में बेहद ही ख़ास है. इस कार में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि इसे अनोखा बनाते हैं.
सबसे पहले कार के नाम की बात करें को 'Tourbillon' घड़ियों की दुनिया के मैकेनिज़्म से प्रेरित है. ऐसी घड़ियां जो ट्रांसपैरेंट यानी पारदर्शी होती हैं और इनके भीतर के मैकेनिज़्म या घूमते हुए रोटेटिंग मशीनों को आसानी से देखा जा सकता है. ये कहें कि, ये एक तरह का टर्म है जो कि ऐसी किसी भी घूमने वाले मैकेनिज्म के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
कार के लिए क्यों इस्तेमाल हुआ ये नाम:
इस नई कार के साथ ही बुगाटी ने एक पुरानी परंपरा को विराम दिया है. जिसमें कंपनी रेसर्स के नाम पर कारों का नामकरण किया करती थी. इसके बजाय कार के सही कैरेक्टर के हिसाब से इसे नाम दिया गया है. दरअसल, कंपनी ने इस कार में भी कुछ ऐसे कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया है जो कि इसके रोटेशन यानी धूमने की प्रवृति को बाहर से ही दिखाते हैं.
इस कार में कंपनी ने ख़ास किस्म का स्टीयरिंग व्हील दिया है. इस स्टीयरिंग व्हील पर ही स्पीडोमीटर को लगाया गया है. हालांकि ड्राइविंग के दौरान स्टीयरिंग व्हील तो घूमता है लेकिन ये स्पीडोमीटर फिक्स रहता है. ये देखने में इस कार के केबिन को और भी ज्यादा कूल बनाता है. काफी हद तक ये ऐसी घड़ियों की याद दिलाता है जैसा कि हमने आपको उपर बताया है.
कैसी है Bugatti Tourbillon कार:
बुगाटी की तरफ से पेश की गई ये अब तक की सबसे अनोखी कार है. इसमें किसी भी अन्य बुगाटी कारों में दिए जाने वाले W16 इंजन के बजाय 8.3 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड V16 इंजन दिया गया है जो कि 1,000 हार्सपावर की ताकत के साथ आता है. इसके अलावा इस इंजन को तीन अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटरों से भी जोड़ा गया है. जिसमें दो मोटर आगे और एक मोटर पीछे की तरफ लगाया गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर अतिरिक्त 800HP की पावर जेनरेट करते हैं. इसके इंजन का वजन ही 256 किग्रा है.
पक्षी से प्रेरित डिज़ाइन:
400 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली मशीन का डिज़ाइन न केवल शार्प होना चाहिए बल्कि इसमें एयरोडायनमिक का भी ख़ासा ख्याल रखने की जरूरत होती है. फॉल्कन (Falcon) प्रजाति के पक्षी से प्रेरित इस कार का डिज़ाइल बेहद ही शानदार है. कार के रूफ से लेकर नीचे अंडर बॉडी लाइन तक को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये तेज रफ्तार में हवा को चीरते हुए आगे निकलती है. कंपनी इसे मास्टर ऑफ द एयर कहती है. इसका मोनोकोक एयरोस्पेस-ग्रेड कार्बन कंपोजिट से बना है.
बॉडी स्ट्रक्चर:
Tourbillon को पूरी तरह से नए चेसिस और बॉडी स्ट्रक्चर के इर्द-गिर्द डिज़ाइन किया गया है. यह स्ट्रक्चर नेक्स्ट जेनरेशन के T800 कार्बन कंपोजिट से बना है, जिसमें कई ऐसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो वजन को कम करने में मदद करते हैं. जैसे कि मोनोकोक के स्ट्रक्चरल पार्ट के रूप में बैटरी को इंडिग्रेट करना और टॉप लेवल के मोटरस्पोर्ट से प्रेरित एक यूनिक क्रैश कंपोजिट रियर डिफ्यूज़र दिया गया है. कार के सामने से बहने वाले फ्रंट कंपोजिट एयरडक्ट का स्ट्रक्चर भी काफी अलग है.
आगे और पीछे के फ्रेम कम दबाव वाली पतली दीवार वाली एल्यूमीनियम कास्टिंग और 3D प्रिंटेड स्ट्रक्चरल ब्रेसेस से तैयार किए गए हैं. कंपनी का कहना है कि, ये पिछले मॉडल की तुलना में हल्की और मजबूत है.
परफॉर्मेंस फिगर:
0-100 किमी/घंटा: 2.0 सेकंड
0-200 किमी/घंटा: 5 सेकंड से कम
0-300 किमी/घंटा: 10 सेकंड से कम
0-400 किमी/घंटा: 25 सेकंड से कम
टॉप स्पीड: 445 किमी/घंटा
अधिकतम आरपीएम: 9,000
केबिन और डोर्स:
इसमें सेल्फ ओपनिंग डोर्स (दरवाजे) दिए गए हैं जो कि सेंसर पर काम करते हैं. केबिन के भीतर एडवांस फीचर्स और तकनीक साफ तौर पर देखने को मिलती है. सेंट्रल कंसोल पर सिल्वर कलर के कंट्रोल बटन और रोटेटिंग व्हील दिए गए हैं. ब्लैक के साथ बॉडी कलर से मिलता हुआ इंटीरियर और स्टायलिश स्टीयरिंग व्हील इसे और भी ख़ास बनाता है. दो सीटों वाली इस कार का स्टीयरिंग व्हील इसका सबसे बड़ा आकर्षण है. कंपनी का कहना है कि, वॉचमेकिंग तकनीक से इंस्पायर्ड इस व्हील में 600 से ज्यादा कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है.
क्या होगी कीमत:
Bugatti Tourbillon को जिस तरह से डिज़ाइन और डेवलप किया गया है वो अपने आप में बेहद ही ख़ास है. ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत तकरीबन 4.06 मिलियन डॉलर (लगभग 33.90 करोड़ रुपये) हो सकती है. कंपनी इसकी डिलीवरी 2026 तक शुरू कर सकती है. बुगाटी का कहना है कि, शुरुआत में केवल 250 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया जाएगा.
अश्विन सत्यदेव