धांसू अंदाज में BMW ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती बाइक! केवल 310 लोग खरीद सकेंगे इसे, कीमत है इतनी

BMW G 310 RR के लिमिटेड एडिशन मॉडल के केवल 310 यूनिट का ही प्रोडक्शन किया जाएगा. ये बाइक आज से कंपनी के डीलरशिप और ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बिक्री के उपलब्ध है. कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं.

Advertisement
BMW G 310 RR के लिमिटेड एडिशन के केवल 310 यूनिट ही बेचे जाएंगे. Photo: Insta/bmwmotorrad_in BMW G 310 RR के लिमिटेड एडिशन के केवल 310 यूनिट ही बेचे जाएंगे. Photo: Insta/bmwmotorrad_in

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

BMW G 310 RR Price & Features: बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने भारत में अपनी लोकप्रिय एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक BMW G 310 RR का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. यह लॉन्चिंग कंपनी के लिए बेहद खास मौके पर हुई है क्योंकि बीएमडब्ल्यू ने भारत में इस बाइक की 10,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में यह उपलब्धि छोटी नहीं मानी जाती, खासकर तब जब कम्यूटर सेग्मेंट से पटे बाजार में कोई प्रीमियम ब्रांड ये आंकड़ा छुए और अपनी पकड़ बनाए रखे.

Advertisement

बता दें कि, BMW G 310 RR भारतीय बाजार में कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती बाइक है. इसके लिमिटेड एडिशन मॉडल कीमत 2.99 लाख रुपये रखी गई है. यह बाइक आज से यानी 26 सितंबर 2025 से सभी बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया डीलरशिप्स पर उपलब्ध है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका एक्सक्लूसिव डिज़ाइन है.

BMW G 310 RR लिमिटेड एडिशन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में पेश किया है. Photo: Insta/bmwmotorrad_in

कैसी है बाइक? 

लिमिटेड एडिशन में पूरे बॉडी किट पर खास डेकल्स दिए गए हैं, जिनमें व्हील रिम्स तक को शामिल किया गया है. इसके अलावा फ्यूल टैंक पर '1/310' की खास बैजिंग भी है, जो इसे कलेक्टर्स आइटम जैसा अहसास दिलाती है. एक और ख़ास बात ये है कि, कंपनी इस बाइक के केवल 310 यूनिट्स ही बनाएगी और यह दो रंगों, कॉस्मिक ब्लैक और पोलर व्हाइट कलर में उपलब्ध होगी. यानी केवल 310 लोग ही ये स्पेशल बाइक खरीद सकेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 1,999 रुपये EMI ऑफर, बाइक छोड़ कार खरीद रहे लोग! Maruti ने बेच दी 80,000 कारें

इंजन, पावर और परफॉर्मेंस

टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लिमिटेड एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह स्टैंडर्ड वर्ज़न की तरह ही 312 सीसी वॉटर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन से लैस है. जो 34 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

मिलते हैं 4 राइडिंग मोड

इस बाइक में चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें ट्रैक, अर्बन, स्पोर्ट और रेन मोड शामिल हैं. ट्रैक मोड में ABS को लेट ब्रेकिंग के लिए ट्यून किया गया है, अर्बन मोड शहर के ट्रैफिक में बैलेंस्ड एक्सेलेरेशन और ब्रेकिंग देता है, स्पोर्ट मोड फुल परफॉर्मेंस और मैक्स एक्सेलेरेशन ऑफर करता है. जबकि रेन मोड गीली सड़कों पर बेहतर स्टेबिलिटी और कंट्रोल प्रदान करता है.

जीएसटी छूट के बाद BMW G 310 RR के रेगुलर मॉडल की कीमत 2.81 लाख रुपये हो गई है. Photo: bmw-motorrad.in

फीचर्स भी हैं ख़ास

फीचर्स की लिस्ट भी काफी प्रीमियम है. इसमें राइड-बाय-वायर सिस्टम (E-Gas), रेस-ट्यून एंटी-हॉपिंग क्लच और टू-चैनल ABS दिया गया है, जो रियर-व्हील लिफ्ट-ऑफ प्रोटेक्शन के साथ आता है. बाइक में 5-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो सभी जरूरी जानकारी जैसे राइडिंग मोड्स, स्पीड और टेम्परेचर दिखाता है.

Advertisement

यह भी पढें: बदल गया Suzuki का लोगो! 22 साल बाद कार कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

बाइक का हार्डवेयर

सस्पेंशन सेटअप में आगे अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क और पीछे डायरेक्ट माउंटेड स्प्रिंग स्ट्रट वाला एल्यूमिनियम स्विंग आर्म मिलता है. ग्रिप और कंट्रोल के लिए स्टैंडर्ड मिशलिन पायलट स्ट्रीट रेडियल टायर्स दिए गए हैं. ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी आकर्षक फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस भी ऑफर कर रही है, जिसमें बाइक के साथ-साथ राइडर गियर और एक्सेसरीज़ भी शामिल हैं. इस बाइक पर कंपनी 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement