Advertisement

ऑटो न्यूज़

Tesla Delhi Showroom: चमचमाती कारों के साथ दिल्ली में टेस्ला की एंट्री, देखें शोरूम के भीतर का नज़ारा

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • 1/12

दुनिया के सबसे रईस शख्स और दिग्गज़ उद्योगपति एलन मस्क के नेतृत्व वाली अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने आखिरकार देश की राजधानी में आधिकारिक एंट्री कर ली है. कंपनी ने आज यानी 11 अगस्त को दिल्ली के एयरोसिटी इलाके में स्थित 'वर्ल्डमार्क 3' में अपना नया शोरूम और एक्सपीरिएंस सेंटर शुरू किया है. (Photo: ITG)

  • 2/12

इस एक्सपीरिएंस सेंटर में न केवल कारों को डिस्प्ले किया जाएगा बल्कि यहां ग्राहक कारों को व्यक्तिगत तौर पर एक्सपीरिएंस भी कर पाएंगे. नया टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर ग्राहकों को ब्रांड के इलेक्ट्रिक कारों और तकनीक का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने में मदद करेगा. (Photo: ITG)

  • 3/12

बता दें कि, बीते 15 जुलाई 2025 को टेस्ला ने मुंबई के बांद्र कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम शुरू किया था. जहां पर कंपनी ने भारत में अपनी पहली कार 'Tesla Model Y' को भी आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया था. तो आइये देखें दिल्ली में टेस्ला का शोरूम कैसा है? (Photo: ITG)

Advertisement
  • 4/12

Tesla Model Y की बुकिंग देश भर में शुरू हो चुकी है. इसे ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. हालांकि कंपनी ने पहले ही स्पष्ट किया था कि, दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम और पुणे के ग्राहकों को डिलीवरी के मामले में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद इसे अन्य शहरों में भी डिलीवर किया जाएगा. (Photo: ITG)

  • 5/12

टेस्ला ने मुंबई में अपने पहले शोरूम के शुरुआत के साथ ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y को भी लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. (Photo: ITG)

  • 6/12

Tesla Model Y दो वेरिएंट में आती है. बेस मॉडल को कंपनी ने रियल व्हील ड्राइव (RWD) नाम दिया है और हायर वेरिएंट को लांग-रेंज रियर व्हील ड्राइव (LR-RWD) नाम दिया है. (Photo: ITG)

Advertisement
  • 7/12

दिल्ली में इसके RWD बेस मॉडल (स्टील्थ ग्रे कलर) की ऑन-रोड कीमत 61,06,690 रुपये और मुंबई में 61,07,190 रुपये है. यानी फर्स्ट मॉडल में मामूली अंतर है. वहीं अल्ट्रा रेड वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 62,93,540 रुपये और मुंबई में 62,94,040 रुपये है. (Photo: ITG)

  • 8/12

इस कार के अलग-अलग कलर के लिए भी ग्राहकों को मोटी रकम खर्च करनी होगी. जो कि सबसे कम पर्ल व्हाइट के लिए 95,000 रुपये से लेकर सबसे ज्यादा अल्ट्रा रेड के लिए तकरीबन 1.85 लाख रुपये तक जाती है. यानी अल्ट्रा रेड कलर वेरिएंट चुनने वालों को सबसे ज्यादा पैसा चुकाने होंगे. हालांकि ये रकम कार की कीमत में ही शामिल होगी. ये कार स्टील्थ ग्रे, पर्ल व्हाइट मल्टी-कोट, डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, क्विक-सिल्वर और अल्ट्रा रेड बॉडी कलर में आती है. (Photo: X/Tesla_india)

  • 9/12

इसके अलावा इसके केबिन को भी दो कलर ऑप्शन (ऑल-ब्लैक और ब्लैक-एंड-व्हाइट) में पेश किया गया है, जिसके वजह से कीमतें बदल जाती हैं. Tesla Model Y को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. जिसमें बेस मॉडल को कंपनी ने रियल व्हील ड्राइव (RWD) नाम दिया है और हायर वेरिएंट को लांग-रेंज रियर व्हील ड्राइव (LR-RWD) नाम दिया है. (Photo: X/Tesla_india)

Advertisement
  • 10/12

इन दोनों वेरिएंट में बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज का बड़ा फर्क है, इसका RWD वेरिएंट सिंगल चार्ज में 500 किमी और लांग रेंज वर्जन 622 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.  (Photo: X/Tesla_india)

  • 11/12

इस कार में नया एयरोडायनामिक रिफ्रेश डिजाइन, रियर लाइटबार, नया फ्रंट/रियर लुक और सस्पेंशन अपडेट दिया गया है जिससे व्हाइब्रेस़न कम हो जाती है. बेहतर राइड क्वॉलिटी, नए साइलेंट टायर सेटअप के साथ कंपनी ने इसके NVH लेवल को भी रिड्यूस किया है. जिससे केबिन के भीतर बिल्कुल साइलेंट ड्राइविंग का मजा मिलेगा. (Photo: Reuters/Francis Mascarenhas) 

  • 12/12

हाल ही में टेस्ला ने मुंबई में अपना पहला सुपरचार्जिंग स्टेशन भी लॉन्च किया था. इस नए चार्जिंग सेंटर में चार V4 सुपरचार्जर स्टॉल (DC फ़ास्ट चार्जर) और चार डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल (AC चार्जर) लगाए गए हैं. ये सुपरचार्जिंग स्टेशन कम्पैटिबल कारों के लिए बेहद तेज़ चार्जिंग स्पीड प्रदान करेंगे. दावा किया जा रहा है कि ये सिर्फ़ 14 मिनट की चार्जिंग में लगभग 300 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है. (Photo: X/@TeslaCharging)  

Advertisement
Advertisement