Advertisement

ऑटो न्यूज़

Skoda Elroq RS: 550 किमी रेंज... 26 मिनट में चार्ज, स्कोडा ने पेश की अपनी सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक SUV

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • 1/9

चेक रिपब्लिकन कार कंपनी स्कोडा ने ग्लोबल मार्केट में पेश की जाने वाली अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी 'Skoda Elroq RS' से पर्दा उठा दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस नई एसयूवी में कंपनी ने 84 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. मूल रूप से कंपनी के Elroq इलेक्ट्रिक एसयूवी पर बेस्ड ये नया मॉडल 'RS' बैजिंग के साथ आता है. इसमें कुछ ख़ास फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड ही दिया जा रहा है जो सभी वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आइये देखें कैसी ही ये इलेक्ट्रिक एसयूवी- 

  • 2/9

फ्रंट लुक: 

नई Elroq RS के लुक और डिज़ाइन की बात करें तो इसे कंपनी ने सिग्नेचर हाईपर-ग्रीन कलर पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा इसमें LED मैट्रिक्स बीम हेडलाइट, नए डिज़ाइन कार बंपर, ब्लैक-आउट रूफ रेल, फेंडर्स पर 'RS' की बैजिंग दी गई है. इसके अलावा फ्रंट बंपर को एग्रेसिव लुक देने के लिए इसमें बोनट पर क्रीच लाइंस भी दी गई हैं.

  • 3/9

साइड प्रोफाइल: 

कार के साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 21 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है. ये व्हील ख़ास तौर पर 'RS' वेरिएंट के लिए ही डिज़ाइन किया गया है. व्हीलबेस के उपर थोड़ी सी बॉडी मोल्डिंग भी देखने को मिलती है जिसे ब्लैक क्लैडिंग से सजाया गया है. यही ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग एसयूवी के पिछले हिस्से तक जाती है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है. 

Advertisement
  • 4/9

रियर लुक:

Elroq RS के पिछले हिस्से में भी कंपनी ने नए डिज़ाइन का बंपर दिया है. पिछले विंडशील्ड पर रूफ स्पॉयलर साथ ही ब्लैक कलर की 'SKODA' की बैजिंग दी गई है. मैट्रिक्स स्टाइल LED टेल लैंप से इसके रियर लुक को कंपलीट किया गया है. कुल मिलाकर डिज़ाइन के मामले में ये एसयूवी काफी बेहतर है.

  • 5/9

कैसा है केबिन: 

Elroq RS के अंदर की तरफ, ज़्यादा कुछ नहीं बदला है, सिवाय इसके कि अब इसमें लाइम ग्रीन कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ सुएडिया अपहोल्स्ट्री देखने को मिलती है. इसके साथ ही, एसयूवी में हेडरेस्ट पर RS बैजिंग के साथ हीटेड स्पोर्ट्स सीटें और हीटेड थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इसमें 5-इंच डिजिटल कॉकपिट, AR के साथ HUD, 13-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, होम एनिमेशन सीक्वेंस, 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम और बहुत कुछ मिलता है.

  • 6/9

पावरट्रेन:

इस एसयूवी में 84 kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है. जो प्रत्येक एक्सल पर एक डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप को पावर देता है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि दोनों मोटर संयुक्त रूप से 335 hp का पावर आउटपुट जेनरेट करते है. जो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ मिलकर कार को 5.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ा सकते हैं.  जिससे यह सबसे फास्ट स्कोडा बन जाती है.

Advertisement
  • 7/9

550 किमी रेंज... 26 मिनट में चार्ज

स्कोडा का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टॉप-स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है. इन सबके साथ, यह एक बार चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक कार 550 किमी की ड्राइविंग रेंज (WLTP) देती है. इस कार की बैटरी को 185 kW के DC फ़ास्ट चार्जर का उपयोग करके 26 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. यदि 11 kW AC चार्जर का उपयोग किया जाता है, तो 0 से 100 प्रतिशत तक जाने के लिए 8 घंटे का समय लगेगा.

  • 8/9

सभी एलरोक मॉडल की तरह, RS वेरिएंट में भी नए हाई-ग्लॉस ब्लैक टेक-डेक फेस दिया गया है. जिसमें रडार सहित कई सेंसर मिलते हैं. वर्टिकल "आईलैश" से बना लाइट बैंड बतौर स्टैंडर्ड आता है. कंपनी का कहना है कि, इसकी LED मैट्रिक्स लाइट बैंड एक लाइट शो की तरह काम करता है. जब ड्राइवर कार को लॉक या अनलॉक करता है या बस अपनी जेब में चाबी लेकर उसके पास जाता है. तो ये कार अनलॉक हो जाती है. इस दौरान ये लाइट्स धीमें-धीमें चमकती हैं और जब यह लॉक होता है तो ये लाइट्स बंद होने लगती हैं.

  • 9/9

जबरदस्त स्पेस:

कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में स्पेस का पूरा ख्याल रखा गया है. इसमें 470 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे सेकंड रो (दूसरी पंक्ति) की सीट को फोल्ड कर के 1,580 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 45W का फास्ट चार्जिंग USB-C पोर्ट दिया गया है, जिससे आप अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को कनेक्ट कर आसानी से चार्ज कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement