Advertisement

ऑटो न्यूज़

पावरफुल बुलेट, हाई-टेक EV! तहलका मचाने आ रही हैं Royal Enfield की ये धांसू बाइक्स

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • 1/12

रॉयल एनफील्ड जब भी कोई कदम उठाती है तो वह सिर्फ मोटरसाइकिल लॉन्च नहीं करती, बल्कि मोटरिंग कल्चर में एक नया अध्याय जोड़ने का प्रयास करती है. इस बार कंपनी की प्लानिंग पहले से कहीं ज्यादा बड़ी, बोल्ड और एग्रेसिव नजर आ रही है. अगले दो सालों में रॉयल एनफील्ड अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा एक्सटेंड देने जा रही है. जिसमें 4  बिल्कुल नई मोटरसाइकिलें शामिल हैं. (Photo: ITG)
 

  • 2/12

एक तरफ बुलेट अपनी अब तक की सबसे ताकतवर शक्ल में लौट रही है, दूसरी तरफ हिमालयन एक नए एडवेंचर की शुरुआत करने वाली है. और इससे भी आगे, पहली बार रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में छलांग लगाने जा रही है, वह भी एक नए सब-ब्रांड Flying Flea के साथ. पावर, ट्रेडिशन और टेक्नोलॉजी का ऐसा संगम शायद ही पहले कभी देखा गया हो. तो आइये एक नज़र डालते हैं रॉयल एनफील्ड की आने वाली मोटरसाइकिलों पर- (Photo: ITG)

  • 3/12

Royal Enfield Bullet 650: 

हाल ही में इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA 2025 में रॉयल एनफील्ड ने दुनिया को दिखा दिया कि कंपनी की सबसे पुरानी बाइक बुलेट सिर्फ एक मोटरसाइकिल नहीं, बल्कि पीढ़ियों की धड़कन है. इस बार कंपनी ने इसके इतिहास में सबसे ताकतवर मॉडल 'Bullet 650' पेश किया है. नई बुलेट का डिज़ाइन पूरी तरह से क्लॉसिकल है. स्ट्रेट स्टांस, टीयरड्रॉप फ्यूल टैंक, विंग्ड बैज, कास्केट हेडलैम्प, टाइगर-आई पायलट लैंप और हाथों से बनाई गई पिनस्ट्रिपिंग इसे उसी भाव से जोड़ते हैं, जिससे हर भारतीय वाकिफ है. (Photo: ITG)

Advertisement
  • 4/12

तकनीक की बात करें तो इसमें रॉयल एनफील्ड का नया 647.95 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. जो 7,250 आरपीएम पर 47 बीएचपी की पावर और 5,650 आरपीएम पर 52.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा और यह Bullet लाइनअप का नया फ्लैगशिप बनकर आएगी. (Photo: ITG)

  • 5/12

Royal Enfield Himalayan 750:

रॉयल एनफील्ड ने इटली में Himalayan 750 का  प्रोटोटाइप दिखाकर साफ कर दिया कि मिडिलवेट ADV सेगमेंट अब कंपनी का नया टार्गेट. “टेस्टिंग इन प्रोग्रेस” टैगलाइन के साथ आने वाली इस बाइक में नया 750 सीसी की क्षमता का ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. जो लगभग 50 बीएचपी की पावर और 60 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच फंक्शन से जोड़ा जाएगा. (Photo: ITG)

  • 6/12

इसे बिल्कुल नए फ्रेम पर तैयार किया गया है. डिज़ाइन की बात करें तो इसमें नए हेडस्टॉक, सबफ्रेम और ट्रेलिस-स्टाइल मेन फ्रेम दिया गया है. जिससे बाइक की राइडिंग डायनामिक्स बिल्कुल बदल जाती है. एडजस्टेबल अप-साइड-डाउन (USD) फोर्क, लिंक्ड मोनोशॉक, ट्विन फ्रंट डिस्क, 19-इंच वायर-स्पोक व्हील, क्रूज़ कंट्रोल और Himalayan 450 जैसी राउंड डिजिटल क्लस्टर इसे बेहद आधुनिक बनाते हैं. इसका प्रोडक्शन मॉडल 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत तक आने की उम्मीद है. (Photo: X/@TheGhostRider31)

Advertisement
  • 7/12

Royal Enfield Flying Flea C6:

रॉयल एनफील्ड के लिए नई Flying Flea C6 इलेक्ट्रिक अध्याय की शुरुआत करेगी. यह नया सब-ब्रांड Flying Flea खास तौर पर रॉयल एनफील्ड की पारंपरिक छवि से बिल्कुल अलग है. अब तक लोगों के बीच अपने रेट्रो-मॉडर्न डिज़ाइन और क्लॉसिल थंप के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड पहली बार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करेगा. इस बाइक को ख़ासतौर पर युवा और टेक-फोकस्ड पहचान बनाने के लिए तैयार किया गया है. (Photo: Insta/@royalenfield)

  • 8/12

C6 का डिज़ाइन मिनिमलिस्ट और बेहद हल्का है. इसमें फॉर्ज्ड एल्युमिनियम का गर्डर-स्टाइल फ्रंट फोर्क, आर्टिकुलेटिंग मडगार्ड, एल्युमिनियम फ्रेम और मैग्नीशियम बैटरी केसिंग दी गई है, जो इसे रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं. राउंड हेडलैम्प और सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट इसको 1930 से पहले के क्लासिक फ्लेवर से जोड़ते हैं. (Photo: Insta/@royalenfield)
 

  • 9/12

हाई-टेक इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार इस बाइक के VCU में 2 लाख से ज्यादा राइड मोड कॉम्बिनेशन दिए गए हैं. इसके अलावा ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, लगातार सिस्टम मॉनिटरिंग और ली़न-सेंसिटिव ABS जैसे फीचर्स इस बाइक को और भी शानदार बनाएंगे.  सिंपल 3-पिन चार्जिंग पोर्ट और सिंगल तथा ड्यूल सीट ऑप्शन इसे इंडियन बायर्स के लिए भी मुफीद बनाएंगे. C6 के बाद इसका स्क्रैम्बलर वर्जन S6 भी लॉन्च होगा. (Photo: Insta/@royalenfield)
 

Advertisement
  • 10/12

Royal Enfield Flying Flea S6: 

Flying Flea लाइनअप की दूसरी बाइक S6 को भी इटली के EICMA मोटर शो में पेश किया गया. यह एक डुअल-पर्पज़ स्क्रैंब्लर बाइक है, जो शहर के कम्यूट और हल्के ऑफ-रोड दोनों के लिए तैयार की गई है. इसका स्टांस ज्यादा ऊंचा है, हैंडलबार चौड़े हैं और लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन इसे एडवेंचर का एहसास देते हैं. इसके अगले हिस्से में 19-इंच और पिछले हिस्से में 18-इंच व्हील दिया गया है. इसके अलावा USD फोर्क और चेन ड्राइव इसके ऑफ-रोड डीएनए को और मजबूत करते हैं. (Photo: ITG)

  • 11/12

इसमें कंपनी ने फिन्ड मैग्नीशियम बैटरी केसिंग का इस्तेमाल किया है. जो बाइक के वजन को कम रखने के साथ कूलिंग में मदद करती है. लंबी एंड्यूरो-स्टाइल सीट इसे शहरी छोटी राइड्स से लेकर लंबी ट्रेल राइड्स तक आरामदायक बनाती है. इस बाइक के फ्यूल टैंक पर ही एक पैनल दिया गया है, जिसमें यूजर अपने स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते हैं. (Photo: ITG)

  • 12/12

यह बाइक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QWM2290 प्रोसेसर पर चलने वाले इन-हाउस OS के साथ आती है, जिसमें 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, वियरेबल डिवाइस सपोर्ट, OTA अपडेट, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, लोकेशन ट्रैकिंग और चार्जिंग मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी. S6 को 2026 के अंत में बाजार में उतारने की योजना है. (Photo: ITG)

Advertisement
Advertisement