हुंडई ने आज ही अपनी मशहूर एसयूवी Hyundai Venue के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का टीजर जारी किया था. और आज ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने घोषणा की है कि इच्छुक ग्राहक इस कार को मात्र 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर देशभर के डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. हुंडई ने नई वेन्यू की बुकिंग शुरू करने के साथ ही इसके डिटेल्स का भी खुलासा किया है. तो आइये देखें कैसी है नई हुंडई वेन्यू- (Photo: ITG)
इस बार Venue न सिर्फ डिजाइन में बल्कि तकनीक और फीचर्स के मामले में भी अपने पुराने वर्जन से पूरी तरह अलग नजर आती है. नई वेन्यू का फ्रंट लुक पूरी तरह से नया है. बोनट के ऊपर फैली एलईडी स्ट्रिप, डीआरएल्स से सजे हेडलैम्प यूनिट और चौड़े ग्रिल का कॉम्बिनेशन इसे दमदार लुक देता है. इन बदलावों ने Venue को पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न और बोल्ड बना दिया है. (Photo: ITG)
नई Venue में ब्रांड ने ‘इन-ग्लास’ Venue एम्ब्लेम जोड़ा है, और इसके साइज में भी बदलाव किया गया है. अब यह SUV 48 मिमी ऊंची और 30 मिमी चौड़ी हो गई है. इसकी लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी और ऊंचाई 1665 मिमी है. इस एसयूवी में कंपनी ने 2520 मिमी का व्हीलबेस दिया है. इसके अलावा इसके 16-इंच के अलॉय व्हील इसे बेहतरीन रोड प्रेजेंस देते हैं. (Photo: ITG)
हुंडई वेन्यू की साइज
| लंबाई | 3995 मिमी |
| चौड़ाई | 1800 मिमी |
| ऊंचाई | 1665 मिमी |
| व्हीलबेस | 2520 मिमी |
इंटीरियर की बात करें तो नई Venue का केबिन पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजिकली एडवांस हो गया है. डुअल-टोन डार्क नेवी और डव ग्रे थीम के साथ इसका इंटीरियर बेहद आकर्षक दिखता है. (Photo: ITG)
इसमें कॉफी टेबल स्टाइल सेंटर कंसोल, मून व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग, और डुअल टोन लेदर सीट्स दी गई हैं. नया D-कट स्टीयरिंग व्हील और टेरेज़ो टेक्सचर्ड क्रैश पैड गार्निश इसे एक आधुनिक और लक्ज़री फील देते हैं. (Photo: ITG)
कार में 62.5 सेमी (12.3-इंच + 12.3-इंच) का डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले सेटअप है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन दोनों शामिल हैं. ये डिस्प्ले सिस्टम कार के केबिन को मॉर्डन टच देने के साथ-साथ ज्यादा टेक सेवी बनाता है. (Photo: ITG)
इसके अलावा, रियर सनशेड, प्रीमियम लेदर आर्मरेस्ट, 4-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट्स और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स इस SUV को एक नए कम्फर्ट लेवल तक ले जाते हैं. (Photo: ITG)
पावरट्रेन की बात करें तो नई Hyundai Venue तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आएगी – 1.2-लीटर Kappa MPi पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन. ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल, ऑटोमैटिक और डुअल-क्लच (DCT) गियरबॉक्स शामिल होंगे. (Photo: ITG)
वेरिएंट लाइनअप भी पहले से ज्यादा बढ़ाया गया है. पेट्रोल इंजन में HX2, HX4, HX5, HX6, HX6T, HX8 और HX10 जैसे वेरिएंट मिलेंगे, जबकि डीजल में HX2, HX5, HX7 और HX10 विकल्प दिए गए हैं. (Photo: ITG)
नई Hyundai Venue का यह रूप केवल एक फेसलिफ्ट नहीं, बल्कि SUV की पूरी पहचान को नया रूप देने का प्रयास है. अपने बोल्ड डिजाइन, अत्याधुनिक फीचर्स और पावरफुल इंजन ऑप्शंस के साथ यह Venue भारतीय सड़कों पर फिर से धूम मचाने को तैयार है. इसकी कीमतों का ऐलान 4 नवंबर को किया जाएगा. (Photo: ITG)
फिलहाल कंपनी ने इस एसयूवी की डिटेल्स का खुलासा मात्र किया है. इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए आगामी 4 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. उसी वक्त इसकी कीमतों का ऐलान होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, कंपनी इसकी क्या कीमत तय करती है. बता दें कि, मौजूदा मॉडल की कीमत 7.26 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के लिए 12.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. (Photo: ITG)