Advertisement

ऑटो न्यूज़

Tesla Diner: फिल्म...फूड और कार चार्जिंग सब कुछ एक साथ! Photos में देखें कैसा है एलन मस्क का डाइनर कॉन्सेप्ट रेस्टोरेंट

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • 1/11

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने हाल ही में लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड में अपना पहला रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक डाइनर कॉन्सेप्ट (Tesla Diner) शुरू किया है. अब एलन मस्क ने टेस्ला के इस अनोखे रेट्रो-थीम वाले डाइनर कॉन्सेप्ट को लॉस एंजिल्स से आगे बढ़ाने की बात है. (Photo: X/@Tesla)

  • 2/11

मस्क का कहना है कि दुनिया भर के बड़े शहरों में ऐसे और भी आउटलेट खुल सकते हैं. हालाँकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि मौजूदा डाइनर कितना अच्छा प्रदर्शन करता है. इस टेस्ला डाइनर में खाने-पीने के साथ-साथ शॉपिंग की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें टेस्ला के एक्सक्लूसिव मर्चेंडाइज की बिक्री की जा रही है. Photo: X/@Tesla 

  • 3/11

टेस्ला के रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक डाइनर कॉन्सेप्ट के पीछे एलन मस्क का विज़न एक ऐसा अनोखा डेस्टिनेशन बनाना है, जिसमें खाने-पीने के साथ मनोरंजन और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग जैसी सभी सुविधाओं को एक छत के नीचे मुहैया कराया जा सके. Photo: X/@Tesla
 

Advertisement
  • 4/11

हॉलीवुड में सांता मोनिका बुलेवार्ड पर स्थित इस नए आउटलेट में 32 फास्ट चार्जिंग स्टेशन की सुविधा दी गई है. इसके अलावा वेस्ट साइड में सोलर पैनल से ढका हुआ कवर्ड कार पार्किंग भी है. जिसको लेकर कंपनी कंपनी का दावा है कि ये सोलर पैनल्स इस साल पर हर साल 26 मिलियन पाउंड कार्बन (Co2) उत्सर्जन को कम करने में मदद करेंगे. (Photo: X/@Tesla)

  • 5/11

यहां आने पर टेस्ला कार मालिक न केवल अपने वाहनों को चार्ज कर सकते हैं बल्कि, बालकनी में बैठकर अपने पसंदीदा भोजन और बड़ी स्क्रीन पर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. कंपनी की बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यहां पर एक साथ 250 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है. यहां पर 80 V4 सुपरचार्जर स्टॉल लगाया गया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा अर्बन सुपरचार्जर है. (Photo: X/@Tesla)

  • 6/11

Tesla Diner में 66 फुट की बड़ी मेगा स्क्रीन दी गई है, जिस पर यूजर हाई क्वॉलिटी मूवी का आनंद ले सकते हैं. दर्शकों को अपनी टेस्ला कार में बैठकर फिल्म देखने की भी सुविधा दी जा रही है. जो ओपन थिएटर जैसा एहसास कराएगी. इसके लिए 
यूजर्स को टेस्ला डाइनर ऐप का इस्तेमाल करना होगा. (Photo: X/@Tesla)

Advertisement
  • 7/11

सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर Tesla Diner का एक वीडियो शेयर करते हुए एलन मस्क ने लिखा, "अगर हमारा रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक डाइनर अच्छा निकला, जो मुझे लगता है कि होगा, तो टेस्ला दुनिया भर के बड़े शहरों के साथ-साथ लंबी दूरी के रूटों पर सुपरचार्जर साइट्स पर भी इसे इंस्टॉल करेगी. स्वादिष्ट खाने, अच्छे माहौल और मनोरंजन का एक द्वीप, और वह भी सुपरचार्जिंग के साथ." एक यूजर के जवाब में, एलन मस्क ने यह भी कहा कि वह अपनी कंपनी स्पेसएक्स द्वारा ऑपरेटेड साउथ टेक्सास में रॉकेट लॉन्च फेसिलिटी, स्टारबेस में एक दूसरा टेस्ला डाइनर खोलेंगे. (Photo: X/@Tesla)

  • 8/11

टेस्लाराटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बर्गर और फ्रेंच फ्राइज़ समेत ज़्यादातर खाने-पीने की चीज़ें यहां पर 4 डॉलर से लेकर 15 डॉलर के बीच में मिल रही हैं. यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार आपको इन चीजों के लिए 345 रुपये लेकर 1,300 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इस साइट पर 24 घंटे और हफ्ते के हर दिन भोजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. (Photo: X/@Tesla)

  • 9/11

Tesla Diner में थीम बेस्ड मर्चेंडाइज भी बेचे जा रहे हैं. जिसमें विंटेज स्टाइल की हॉलीवुड डाइनर टी-शर्ट, टेस्ला बॉट का एक्शन फिगर वर्ज़न, सुपरचार्ज्ड गमी कैंडीज़ और टेस्ला रेस्टोरेंट ब्रांड की ट्रकर कैप जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. (Photo: X/@Tesla)

Advertisement
  • 10/11

बताया जा रहा है कि इस रेस्टोरेंट का निर्माण कार्य सितंबर 2023 में शुरू हुआ था. तकरीबन 22 महीनों के भीतर इस भव्य टेस्ला डाइनर का निर्माण कर इसे शुरू कर दिया गया है. (Photo: X/@Tesla)

  • 11/11

इससे पहले 14 जुलाई को, मस्क ने लॉस एंजिल्स स्थित इस रेस्टोरेंट का दौरा किया था और इसकी तारीफ़ की थी. मस्क ने कहा था कि, "मैंने अभी-अभी रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक टेस्ला डाइनर और सुपरचार्जर में डिनर किया है. टीम ने इसे लॉस एंजिल्स की सबसे शानदार जगहों में से एक बनाने में बहुत अच्छा काम किया है." (Photo: File AP)

Advertisement
Advertisement