Advertisement

ऑटो न्यूज़

स्टाइलिश लुक... नए फीचर्स! तस्वीरों के साथ जानें कितनी बदली नई Hunter 350 बाइक

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • 1/10

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने आधिकारिक तौर अपनी सबसे किफायती बाइक Hunter 350 के नए अवतार को बिल्कुल नए अंदाज में बिक्री के लिए लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक में कुछ बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं. नए स्टाइल और पेंट-स्कीम के साथ पेश की गई इस बाइक के बेस प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

  • 2/10

कैसी है नई Royal Enfield Hunter 350: 

इस बाइक को कंपनी ने दिल्ली में आयोजित हंटरहुड फेस्टिवल में लॉन्च किया है. जैसा कि हमने बताया बाइक के डिज़ाइन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई हंटर 350 को कपंनी ने तीन नए कलर ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें रियो व्हाइट, टोक्यो ब्लैक और लंदन रेड शामिल है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो इस सेग्मेंट की दूसरी अर्बन बाइक्स के मुकाबले इसे और बेहतर बनाते हैं.

  • 3/10

LED हेडलैंप

नए कलर ऑप्शन के अलावा कंपनी ने इस बाइक के एर्गोनॉमी को भी अपडेट किया है. इसमें नए LED हेडलाइट को शामिल किया गया है. इस नए अपडेट के बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में बुलेट को छोड़कर बाकी सभी मॉडल LED हेडलैंप से लैस हो गए हैं. इसके अलावा पीछे की तरफ पारंपरिक राउंड शेप की टेल-लाइट और इंडिकेटर्स देखने को मिलते हैं.

Advertisement
  • 4/10

सस्पेंशन सेटअप:

एक और बड़ा बदलाव इसके सस्पेंशन सेटअप को लेकर देखने को मिल रहा है. आमतौर पर हंटर 350 के पिछले मॉडल में लोगों को शिकायत रहती थी कि ये हाफी हार्ड होता है. कंपनी ने इस सस्पेंशन सेटअप को भी अपग्रेड किया है जिसको लेकर उम्मीद है कि ये सॉफ्ट राइडिंग का अनुभव प्रदान करेगा.

  • 5/10

फास्ट चार्जर:

अन्य फीचर में C-टाइप पोर्ट शामिल है जो 27W फास्ट चार्जिंग की सुविधा देता है. सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को आउटगोइंग मॉडल से लिया गया है, लेकिन नए मॉडल में टॉप-स्पेक ट्रिम में फैक्ट्री-फिटेड ट्रिपर नेविगेशन पॉड मिलता है.

  • 6/10

ग्राउंड क्लीयरेंस:

नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में कंपनी ने एक और बदलाव किया है. इस बाइक में कंपनी ने ग्राउंड क्लीयरेंस को भी 10 मिमी तक बढ़ाया है जो इसे खराब रोड कंडिशन में भी बेहतर राइडिंग एक्सपीरिएंस प्रदान करने में मदद करेगा.

Advertisement
  • 7/10

बाइक की साइज:
 

लंबाई 2055 मिमी
चौड़ाई 810 मिमी
ऊंचाई 1070 मिमी
सीट की ऊंचाई 790 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी
व्हीलबेस 1370 मिमी
कुल वजन 181 किलोग्राम
फ्यूल टैंक 13 लीटर

 

  • 8/10

पावर और परफॉर्मेंस...


रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बाइक में भी पहले वाला ही इंजन मिलता है. इसमें 349 सीसी की क्षमता का एयर/ऑयल-कूल्ड, J-सीरीज़ इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. ये इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर (Nm) का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

  • 9/10

Royal Enfield Hunter 350 के वेरिएंट और कीमत:

 

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम चेन्नई)
बेस – फैक्ट्री ब्लैक 1,49,900
मिड – रियो व्हाइट और डैपर ग्रे 1,76,750
टॉप – टोक्यो ब्लैक, लंदन रेड और रेबेल ब्लू   1,81,750

 

Advertisement
  • 10/10

बुकिंग और डिलीवरी:

Hunter 350 की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई है. इस बाइक को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप से बुक किया जा सकता है. इसकी डिलीवरी भी बहुत जल्द ही शुरू की जाएंगी. ये बाइक कई अलग-अलग कलर वेरिएंट में आ रही है. जिसमें फैक्ट्री ब्लैक, रियो व्हाइट, डैपर ग्रे, तथा टोक्यो ब्लैक, लंदन रेड और रेबेल ब्लू कलर शामिल है. इसकी कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 1,81,750 रुपये तक जाती है.

Advertisement
Advertisement