मानसून की बारिश ने इस साल उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक तबाही मचाई है. मूसलाधार बारिश की वजह से पहाड़ों पर जहां लगातार बादल फटने और फ्लैश फ्लड की खबरें आ रही हैं तो वहीं पहाड़ों पर भारी बारिश की वजह से मैदानों का हाल भी बेहाल है. ज्यादातर नदिया उफान पर हैं. जो नदी सूखी रहती थी...वो भी बेहिसाब बह रही है. आलम ये है कि दिल्ली से लेकर बंगाल तक लगभग ज्यादातर इलाके बाढ़ की मार झेल रहे हैं...