Coriander Seeds: गमले में धनिया उगाने के लिए बोएं ये खास बीज, 30 दिन में मिलेंगी ताजी हरी पत्तियां

अगर आप घर पर धनिया उगाने का विचार कर रहे हैं, तो गमले में आसानी से उगा सकते हैं. धनिया के बेहतर और स्वस्थ विकास के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का चयन फायदेमंद माना जाता है. आइए जानते हैं धनिया के उत्तम क्वालिटी के बीज घर बैठे कहां से मंगा सकते हैं.

Advertisement
घर पर धनिया के उच्च गुणवत्ता वाले बीज उगाएं. (Photo: Pixabay) घर पर धनिया के उच्च गुणवत्ता वाले बीज उगाएं. (Photo: Pixabay)

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

धनिया का इस्तेमाल सब्जी में खूब किया जाता है. यह स्वाद बढ़ाने के साथ कई स्वास्थ्य लाभ देने में भी मददगार बताया जाता है. धनिया को गमले में उगाना घर पर ताजा हरी पत्तियां पाने का बेहतरीन और आसान तरीका बन सकता है. आप इसे आसानी से गमले में में उगा सकते हैं.

गमले में उगाएं धनिया
सर्दी के मौसम में गमले में धनिया उगाना आपके लिए उपयोगी बन सकता है. इसके लिए सबसे पहले एक बड़े आकार का गमला चुनना होगा. गमले में मिट्टी डालते समय ध्यान दें कि उसमें जल निकासी की व्यवस्था ठीक हो, धनिया के बीज बोने के बाद करीब 20 दिनों उग जाते हैं और 25 से 30 दिनों में यह कटाई के लिए तैयार हो सकते हैं. पौधे के अच्छे विकास के लिए उसे पर्याप्त धूप और पानी देना लाभदायक माना जाता है.

Advertisement

यहां से मंगाएं बीज
नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) उच्च गुणवत्ता वाले धनिया के बीजों को बेच रहा है. नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. NSC ने बताया है कि आप उच्च-गुणवत्ता वाले धनिया बीजों की मदद से अपने बगीचे में ताजा और सुगंधित धनिया उगा सकते हैं. आप 500 ग्राम बीज का पैक NSC स्टोर से 199 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.

बीज मंगाने से पहले ध्यान दें
माय स्टोर पर धनिया के ये बीज NSC CORIANDER VARIETY ACR-1 TRUTHFUL LABELLED SEED नाम से उपलब्ध है. माय स्टोर के अनुसार, यह बीज पैक नॉट कैंसलेबल और नॉट रिटर्नेबल है. आप इन बीजों को ऑर्डर करने के बाद ना तो कैंसल कर सकते हैं और ना ही वापस भेज सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement