जानवरों को ना लग जाए ठंड, सर्दियों में पशुओं का रखें खास ख्याल, नोट करें ये टिप्स

बढ़ती ठंड केवल इंसानों को ही नहीं, बल्कि पशुओं को भी प्रभावित कर सकती है. ऐसे में यदि आप अपने पशुधन का सही तरीके से ख्याल रखते हैं, तो उनकी सेहत सर्दी के मौसम में भी बेहतर बनी रह सकती है. साथ ही, स्वस्थ पशुधन आपके लिए फायदेमंद भी बन सकता है. आइए जानते हैं आप ठंड के मौसम में पशुओं की देखभाल कैसे कर सकते हैं.

Advertisement
 सर्दियों में पशुओं का खास ख्याल रखना फायदा पहुंचा सकता है. (Photo: Unsplash) सर्दियों में पशुओं का खास ख्याल रखना फायदा पहुंचा सकता है. (Photo: Unsplash)

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

सर्दियों के मौसम में जानवरों की विशेष देखभाल करना जरूरी है, क्योंकि बढ़ती ठंड उनकी सेहत औऱ दुग्ध उत्पादन पर सीधा असर डाल सकती है. अगर पशुधन का सही तरीके से ख्याल रखा जाए तो यह न केवल उनकी सेहत को सुरक्षित रखता है बल्कि आपको मुनाफा दिलाने में भी मदद कर सकता है. वहीं, ठंड के दिनों में की गई थोड़ी-सी लापरवाही पशुपालक को नुकसान भी पहुंचा सकती है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर दी जानकारी 
सर्दियों में पशुधन का खास ख्याल रखने के संबंध में पशुपालन और डेयरी विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है. पशुपालन और डेयरी विभाग ने बताया कि ठंड बढ़ते ही पशुओं को गरम और सूखा बिछावन देना चाहिए ताकि पशु ठंडी जमीन से बचे रहें. ठंड के मौसम में पशुओं को गुनगुना पानी पिलाना और हरा चारा, दाना व खली जैसी पौष्टिक चीजें खिलानी चाहिए ताकि उनकी ताकत और दूध उत्पादन बना रहा. इसके अलावा समय पर टीकाकरण कराना भी जरूरी बताया गया है.

वीडियो में दी जानकारी
पशुपालन और डेयरी विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की वीडियो में बताया है कि सर्दियों का मौसम जितना हमारे लिए चुनौतीपूर्ण है उतना ही हमारे पशुधन के लिए भी है. इसमें फर्क बस इतना है कि हम अपनी परेशानी बता सकते हैं लेकिन पशु नहीं बता पाते हैं.

Advertisement

पशुओं को ठंड से बचाने के लिए जहां से ठंडी हवा आती है वहां तिरपाल, बोरी या घास लगाएं और फर्श पर सूखी पराली या भूसा बिछाएं. ऐसा करने से पशुओं को बहुत देर तक खड़े नहीं रहना पड़ेगा और वो आराम से बैठ सकेंगे. ठंड में पशुओं को सिर्फ पेट भरने वाला चारा नहीं बल्कि ऊर्जा देने वाला आहार चाहिए होता है, जैसे भूसे के साथ गुड़, मक्का, सरसों या मूंगफली की खली दें. 

पशुओं को बहुत ठंडा पानी नहीं दें, इसकी जगह उनको हल्का गुनगुना पानी पिला सकते हैं. ठंड में पशुधन को निमोनिया, खांसी और बुखार का खतरा बढ़ जाता है इसलिए समय पर टीकाकरण और डी-वार्मिंग कराना जरूरी है. नथुनों से बहाव, आंखों में पानी या तेज सांस दिखाई दे तो तुरंत पशुचिकित्सक को दिखाएं. कोशिश करें कि दिन में एक बार पशुधन को खुली धूप में जरूर बैठाएं. जैसे हम अपने बच्चों को ठंड से बचाते हैं उसी जिम्मेदारी से पशुधन का ख्याल रखना हर पशुपालक की प्राथमिकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement