Donkey Milk Farming: IT सेक्टर की जॉब छोड़ युवक बेचने लगा गधी का दूध, लाखों में कर रहा कमाई

Donkey Milk Farming: कर्नाटक के रहने वाले एक युवक ने डंकी मिल्क फार्म की शुरुआत की है. इससे उसे शानदार कमाई हो रही है. युवक ने 42 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है.

Advertisement
Donkey Milk Farming Donkey Milk Farming

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • युवक ने आईटी सेक्टर की नौकरी छोड़ी
  • गधी का दूध बेच कर रहा शानदार कमाई

Donkey Milk Business Idea: कर्नाटक के मंगलूरु में रहने वाले एक युवक ने गधी के दूध का बिजनेस करने के लिए आईटी सेक्टर की नौकरी छोड़ दी. इससे युवक को अच्छा-खास प्रॉफिट भी हो रहा है. मंगलूरु के रहने वाले श्रीनिवास गौड़ा ने 20 गधी के साथ डंकी मिल्क फार्म की शुरुआत की है. इसके लिए उन्होंने 42 लाख रुपये का निवेश किया.
 
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, अपने बिजनेस पर बात करते हुए श्रीनिवास गौड़ा ने कहा, ''मैं साल 2020 तक एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करता था. यह कर्नाटक में अपनी तरह का पहला डंकी फार्मिंग और ट्रेनिंग सेंटर है.''

Advertisement

गधी के दूध के फायदे के बारे में बताते हुए श्रीनिवास ने आगे कहा, ''अभी हमारे पास 20 गधी हैं और मैंने इसके लिए 42 लाख का निवेश किया है. हम गधी के दूध को बचने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसके काफी ज्यादा फायदे होते हैं. हमारा लक्ष्य है कि गधी का दूध सभी को आसानी से उपलब्ध हो. यह एक मेडिसिन फॉर्मूला है.''

गौड़ा ने कहा कि उन्होंने गधों की प्रजातियों की संख्या में गिरावट के कारण इस विचार के बारे में सोचा. उन्होंने कहा, शुरू में लोग डंकी फार्मिंग के विचार से आश्वस्त नहीं थे. वहीं, मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, "दूध पैकेट में उपलब्ध होगा और 30 मिलीलीटर दूध के पैकेट की कीमत 150 रुपये होगी.''

गौड़ा ने मीडिया को बताया कि दूध के पैकेट मॉल, दुकानों और सुपरमार्केट में उपलब्ध होंगे. गौड़ा ने यह भी दावा किया कि उन्हें पहले ही 17 लाख रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement