प्याज की खेती से बंपर मुनाफा कमा सकते हैं किसान, जानिए बुवाई का सही समय

अक्टूबर के महीने में प्याज की खेती से बेहतरीन मुनाफा कमाया जा सकता है. प्याज की खेती के लिए अच्छी किस्म का चयन और देखभाल करना काफी फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं कौन-सा समय प्याज की बुवाई के लिए फायदेमंद माना जाता है.

Advertisement
अक्टूबर में प्याज की खेती करना फायदा दे सकता है (Photo: Unsplash) अक्टूबर में प्याज की खेती करना फायदा दे सकता है (Photo: Unsplash)

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

प्याज की मांग साल भर बनी रहती है, इसे उगाकर किसानों को  फायदा हो सकता है. अक्टूबर का महीना प्याज की बुवाई के लिए बेहतर माना जाता है. इस समय वातावरण में मिलने वाली नमी और तापमान का संतुलन प्याज के लिए फायदेमंद हो सकता है. प्याज की फसल जल्दी तैयार होने के लिए जानी जाती है. किसान सही समय पर प्याज उगाकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.

Advertisement

प्याज की अच्छी किस्म का करें चयन
प्याज के सही विकास के लिए उसकी उचित किस्म का चयन करना लाभ पहुंचा सकता है. प्याज की उन्नत किस्म के लिए आप अक्टूबर में पूसा रेड (Pusa Red), एग्री फाउंड डार्क रेड (Agrifound Dark Red) एन-53 (N-53) किस्म का चयन कर सकते हैं.

कैसे करें प्याज की बुवाई?
प्याज की बुवाई के लिए सबसे पहले हमें मिट्टी की जानकारी होनी चाहिए. माना जाता है कि प्याज की बुवाई के लिए दोमट मिट्टी अच्छी होती है. प्याज के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का चयन करना फायदा पहुंचाने में मदद करता है. प्याज की बुवाई के लिए बीजों को गमले या नर्सरी की मदद से तैयार कर सकते हैं. इसके बाद 4 से 6 हफ्ते बाद आप इनको खेत में बो सकते हैं. पौधों के बीच 10 से 12 सेमी की उचित दूरी बनाए रखना उचित माना जाता है.

Advertisement

पौधों की देखभाल जरूरी
प्याज के पौधों की देखभाल के लिए उर्वरक का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रति हेक्टेयर भूमि में यदि 60–70 किलो नाइट्रोजन, 30–40 किलो फॉस्फोरस और 20–25 किलो पोटाश सही मात्रा में मिलाया जाए, तो प्याज के उत्पादन में वृद्धि हो सकती है. उर्वरक को इस्तेमाल मिट्टी जांच के अनुसार करना चाहिए, जिससे फसल को सही मात्रा में पोषण मिल सके.

इसके अलावा प्याज की देखभाल करने के लिए उचित मात्रा में सिंचाई करनी चाहिए. प्याज की फसल में सिंचाई का बहुत महत्त्व होता है. हल्की जलवायु में हफ्ते में 2-3 बार सिंचाई पर्याप्त मानी जाती है, ध्यान दें कि फूल आते समय सिंचाई कम कर देनी चाहिए, जरूरत से ज्यादा सिंचाई करने से प्याज सड़ सकते हैं और इसे नुकसान पहुंच सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement