खेत के चारों तरफ ये 3 पेड़ लगा दें किसान, फसलों की सुरक्षा से कमाई तक... मिलेंगे ढेरों फायदे

खेत के चारों ओर किसान 3 खास पेड़ लगाकर न केवल फसलों की सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं बल्कि इनकी मदद से अपनी आय में भी वृद्धि कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-से वो 3 पेड़ हैं जिन्हें खेत के चारों ओर लगाने से किसानों को फायदा मिल सकता है?

Advertisement
किसान 3 पेड़ लगाकर फसलों की सुरक्षा बढ़ा सकते हैं (Photo: Pixabay) किसान 3 पेड़ लगाकर फसलों की सुरक्षा बढ़ा सकते हैं (Photo: Pixabay)

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

फसलों के उचित विकास के लिए कई पहलुओं पर ध्यान देना आवश्यक होता है. सबसे पहले मिट्टी की गुणवत्ता और उसकी सुरक्षा अहम मानी जाती है. उपजाऊ मिट्टी पर्याप्त पोषण देने में मदद करती है. इसके साथ ही फसलों को कीटों और रोगों से बचाना भी जरूरी होता है. फसलों की देखभाल में कई उपाय अपनाए जा सकते हैं, लेकिन खेत के चारों ओर 3 खास पेड़ लगाकर आप फसलों को प्राकृतिक सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं.

Advertisement

इन पेड़ों की मदद से किसान मिट्टी की सुरक्षा और कीटों से बचाव जैसे फायदे पा सकते हैं. ये पेड़ फसलों को प्राकृतिक सुरक्षा देकर उनकी वृद्धि को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. इसके अलावा ये पेड़ कई जंगली जानवरों से भी सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं.

ये हैं वो 3 पेड़
कृषि एवं कल्याण मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन 3 पेड़ों की जानकारी शेयर की है. कृषि एवं कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि आप खेत के चारों ओर नीम करंज और शीशम लगा सकते हैं. नीम, करंज और शीशम जैसे पेड़ मिट्टी की मजबूती बढ़ाने में मदद करते हैं और भूमि के कटाव को कम करते हैं. इसके अलावा कीटों को प्राकृतिक रूप से नियंत्रित करने में भी ये पेड़ मदद करते हैं.

इन पेड़ों की छाया गर्मी से फसलों की रक्षा कर सकती है और लकड़ी और बीज किसानों के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत बन सकते हैं. खेत के चारों ओर ये पेड़ लगाना लंबे समय में फायदेमंद साबित हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement