अमरूद के पौधे को नुकसान से बचाना है तो सर्दियों में अपनाएं ये खास टिप्स, मिलेंगे फायदे

अमरूद के पौधे का सर्दियों के मौसम में खास ख्याल रखना जरूरी है. आप सही जानकारी और उचित देखभाल की मदद से इसकी ग्रोथ को बेहतर बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप बढ़ती ठंड के साथ अमरूद के पौधे की देखभाल कर सकते हैं.

Advertisement
सर्दियों में अमरूद के पौधे की करें खास देखभाल (Photo: Pixabay) सर्दियों में अमरूद के पौधे की करें खास देखभाल (Photo: Pixabay)

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

अमरूद सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसे घर पर उगाना आपके लिए शानदार विकल्प बन सकता है. अच्छी देखभाल के साथ आप इसके ताजे और पौष्टिक फलों का आनंद ले सकते हैं. हालांकि, सर्दियों के मौसम में अमरूद की खेती थोड़ा चुनौतीपूर्ण बन सकती है. पाला, अधिक ठंड और मिट्टी में नमी की कमी पौधों की वृद्धि को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में सही कदम उठाकर और विशेष देखभाल अपनाकर आप अमरूद के पौधों को सुरक्षित रख सकते हैं और बेहतर उत्पादन हासिल कर सकते हैं.

Advertisement

ऐसे रखें सर्दियों में अमरूद का ख्याल
सर्दियों के मौसम में अमरूद के पौधों की देखभाल उनके विकास के लिए जरूरी है क्योंकि इस समय पौधों को पाले और ठंडी हवाओं का सबसे बड़ा खतरा हो सकता है. इस समय हल्की सिंचाई करना फायदेमंद बन सकता है, इससे मिट्टी की नमी बनी रहने में मदद मिलती है और तापमान बहुत नीचे नहीं गिरता है.

पौधों के तने के पास सूखी घास या पुआल की मल्चिंग करने से जड़ों को ठंड से बचाव मिलने में मदद मिलती है और मिट्टी गर्म बनी रह सकती है. वहीं, छोटे पौधों को पुआल, बोरी से ढक देना चाहिए ताकि वे ठंडी हवा के सीधे संपर्क में न आएं और सुरक्षित रह सकें.

पानी का उचित इस्तेमाल
सर्दियों के मौसम में पौधों की सिंचाई पर ध्यान देना चाहिए. इस समय पानी की जरूरत कम होती है, लेकिन मिट्टी को पूरी तरह सूखने नहीं देना चाहिए.अगर आपको पाले की संभावना लगे तो शाम के समय हल्की सिंचाई करना बेहतर साबित हो सकता है, इससे रात में तापमान स्थिर बना रह सकता है. आपको पानी के अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए,  इससे जड़ों को नुकसान पहुंच सकता है.

Advertisement

सही मात्रा में धूप
पौधों को पर्याप्त धूप मिलना उनकी ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी माना जाता है. पौधों को खुली और धूप वाली जगह पर रखना चाहिए. बड़े पेड़ों की अनावश्यक शाखाओं की छंटाई करने से धूप आसानी से जमीन तक पहुँचती है और आसपास के छोटे पौधों को भी लाभ मिल सकता है.

सर्दियों के मौसम में पौधों की वृद्धि सामान्य से धीमी हो सकती है, ठंड की शुरुआत में आप पोटाश का छिड़काव कर सकते हैं. पोटाश पौधों की ठंड सहने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है और साथ ही फलों की गुणवत्ता में भी सुधार सकता है. इसके अलावा, पौधों की जड़ों के पास हल्की गुड़ाई करके वर्मी कंपोस्ट या सड़ी हुई गोबर की खाद डाल सकते हैं. इस तरह की देखभाल से पौधे सर्दियों में भी स्वस्थ और उत्पादक बन सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement