गार्डनिंग का शौक था, तो शख्स ने घर की छत पर उगा दिए ढाई क्विंटल टमाटर

साल 2022 में नवंबर से ही महीने बढ़ने शुरू हो गए. इसे देखते हुए लखनऊ के रहने वाले वीके पांडे ने घर के छत पर गमलों में ही टमाटर के पौधे लगाए दिए. जगह कम हुई तो बालकनी में भी टमाटर के पौधे लगा दिए. इसका फायदा उन्हें और उनके पड़ोसियों को अब हो रहा है.

Advertisement
Tomato farming Tomato farming

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

टमाटर का रेट अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. कई राज्यों में प्रति किलो इसकी कीमत 200 रुपये के पार चली गई है. इस बीच टमाटर को लेकर देशभर से अजब-गजब खबरें भी निकल कर सामने आ रही हैं. लखनऊ में एक व्यक्ति ने अपने ही छत पर गमले में तकरीबन ढाई कुंतल टमाटर उगा दिया है. इन टमाटरों का उपयोग खुद भी कर रहे हैं. साथ में पड़ोसियों को भी दे रहे हैं. 

Advertisement

छत और बालकनी में लगा दिया टमाटर के पौधे

लखनऊ के गोमती नगर में रहने वाल वीके पांडे अपने ही घर की छत पर टमाटर उगा दिए. वह बताते हैं कि बचपन से उन्हें गार्डनिंग का शौक था. जगह की कमी होने के बावजूद उन्होंने अपने घर की छत  और बालकनी में खूब सारे गमले लगा दिए. इसमें उन्होंने सब्जियां लगाना शुरू किया. जब उन्हें लगा आने वाले वक्त में टमाटर के रेट में इजाफा होगा तो 600 वर्ग फूट में उन्होंने 50 से 60 टमाटर के पौधे लगाना शुरू कर दिया.

पड़ोसी ने दी 600 स्क्वायर फीट की जगह

टमाटर के पौधे लगाने के कुछ ही महीने में उन्हें फायदा होता दिखना शुरू हो गया. इसे देख उनके पड़ोसी ने भी उन्हें अपनी 600 स्क्वायर फीट की जगह दे दी. यहां उन्होंने टमाटर के अलावा नींबू, मौसमी समेत कई पौधे लगाए. कुछ ही महीने में उन्हें ढाई कुंतल टमाटर की पैदावार हुई. फिलहाल. अपने इस काम से वह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Advertisement

वीके पांडे को अब मिल रहा है फायदा

वीके पांडेय के मुताबिक टमाटर के दाम साल 2022 में नवंबर से ही महीने बढ़ने शुरू हो गए. उन्होंने अपने छत पर गमलों में ही टमाटर के पौधे लगाए. जगह कम हुई तो बालकनी में भी टमाटर के पौधे लगा दिए. इसका फायदा उन्हें और उनके पड़ोसियों को अब हो रहा है. बाजार में टमाटर काफी महंगे रेट पर बिक रहा है. ऐसे में टमाटर खरीदने में खर्च होने वाली पूंजी पूरी तरह से बच रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement