प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना किसानों के लिए सबसे बड़ी और लोकप्रिय योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत देशभर के पात्र किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसे तीन किस्तों में उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाता है. अब किसानों की नजर योजना की 21वीं किस्त पर टिकी हुई है.
पिछली किस्त में देरी हुई थी, लेकिन इस बार चर्चा है कि सरकार समय से पहले किसानों के खाते में पैसा भेज सकती है. अगर ऐसा होता है तो त्योहारों के मौसम में किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि किसान अपने दस्तावेज और e-KYC समय पर पूरा कर लें, ताकि भुगतान में कोई रुकावट न आए.
उम्मीद की जा रही है कि 21वीं किस्त अक्टूबर 2025 में दी जा सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कह रहे हैं कि दिवाली के समय इस किस्त को किसानों के लिए गिफ्ट की तरह जारी किया जा सकता है लेकिन अभी तक सरकार ने इसका कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.बता दें कि हर साल सम्मान निधि की 3 किस्तें 4-4 महीने के अंतराल में जारी की जाती हैं.
इस साल 19वीं किस्त फरवरी में आई थी, 20वीं किस्त जून में जारी होनी थी जबकि ये अगस्त महीने में जारी की गई. 4 महीने के अंतराल के हिसाब से 21वीं किस्त अक्तूबर में आनी चाहिए. जबकि 20वीं किस्त के 4 महीने बाद का समय दिसंबर तय होता है. हालांकि उम्मीद है कि अक्तूबर में 21वीं किस्त जारी हो जाए.
इन किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि की 21वीं किस्त
जल्द निपटा लें ये काम
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क